Mrs. Rajasthan 2024: मिसेज राजस्थान 2024 का फोटोजेनिक राउंड हुआ सम्पन्न

अविनाश पाराशर। राउंड में फाइनलिस्ट मॉडल्स ने एक्सपोज किया अपना लुक।  फैशन फोटोग्राफर वासु जैन ने किया फोटो शूट

Ananya soch: Mrs. Rajasthan 2024

अनन्य सोच। : Mrs. Rajasthan 2024:  फ्यूजन ग्रुप की ओर से व ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2024 की चल रही फाइनल वीक की ग्रूमिंग के तहत फोटोजेनिक राउंड का आयोजन किया गया. जिसमें टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने डिज़ाइनर गाउन्स में अपने लुक को एक्सपोज किया. 

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस एक्टिविटी में वेस्टर्न थीम पर फोटोशूट के जरिए मॉडल्स के डिफरेंट लुक को कैप्चर किया गया. 
यह फोटोशूट फैशन फोटोग्राफर वासु जैन द्वारा किया गया. मॉडल्स का मेकओवर वेस्टर्न थीम पर सिल्वरइन की पूर्णिमा गोयल द्वारा मेकओवर किया गया. 

फिनाले 28 अगस्त को बी.एम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. फैशन जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी व फेमस डिज़ाइनर ड्रेस जिला की माधुरी चेतवानी का कलेक्शन शोकेस होगा. 
डायरेक्टर संजीव बारोट ने बताया कि  ग्रूमिंग सेशन में जुम्बा वर्कशॉप, मेडीटेशन सैशन, पर्सनेलिटी डेवलपमेनट, मेकअप वर्कशॉप इत्यादि राउंड्स  आयोजित किए गए 
आयोजक निमिषा मिश्रा व योगेश मिश्रा ने बताया कि मैसेज राजस्थान का आयोजन महिलाओं के अधूरे रह गए सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से किया जाता है कि वह सपने जो वह शादी से पहले नहीं पूरी कर पाई वह मैसेज राजस्थान में आकर अपने अधूरे रह गए सपनों को जीवित कर सके.