लोकमंच मानसरोवर की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

शुरुआत में लगाए 50 से अधिक पौधे - लक्ष्य 501 पौधे लगाने का 

लोकमंच मानसरोवर की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

अनन्य सोच, यपुर। लोकमंच मानसरोवर की ओर से रविवार को 113 सेक्टर स्थित केशव उद्यान पार्क एवं सेक्टर 115 स्थित रामदेव पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा उपस्थित रहे। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 से अधिक पौधे लगाए गए। जिसमें नीम, अशोक, जामुन, आँवला, करंज सहित अन्य पौधे शामिल रहे। कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ्य हवा के लिए पेड़ लगाने बहुत ज़रूरी है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाए। लोकमंच मानसरोवर के अध्यक्ष नीरज पाँथरी ने बताया कि  मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने सेक्टर के निवासियों से अपील की कि आप सभी एक एक पेड़ अवश्य लगाए। साथ ही उन्होंने पौधों की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में म्हारा घरां पधारो समिति अध्यक्ष रतन कट्टा, गोवर्धन कुमावत, सत्यनारायण तांबी, अभिषेक सक्सेना,मनीष गोड़, विक्रम सिंह, जीतू भाटिया, योगेश खत्री, विजय खत्री, अजय, दीनदयाल, रामदास गुप्ता, राजेश लखवानी, कपिल मंगलानी, मनीष, ईश्वरदास, किरण शर्मा, दुर्गा देवी, चंद्रा असवानी, रीटा, गायत्री देवी, माया खत्री, रमेश सैनी, विक्रम सिंह, शंकर दुलानी, राजीव द्विवेदी, प्रभा देवी, देवेश्वरी देवी, आनंद, राजकुमार, अधिक , गीता देवी, मनीष सहित क़रीब 70 अधिक लोग उपस्थित थे।