Lions Club of Millennium: लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम ने "सेवा अन्नछत्र कार्यक्रम" के साथ की सेवा सप्ताह की शुरुआत

Lions Club of Millennium: लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम ने "सेवा अन्नछत्र कार्यक्रम" के साथ की सेवा सप्ताह की शुरुआत

Ananya soch: Lions Club of Millennium

अनन्य सोच, मुंबई। Seva Annachhatra Programme: लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम (Lions Club of Millennium) ने हनुमान टेकड़ी, सायन में हृदयस्पर्शी "सेवा अन्नछत्र कार्यक्रम" (Seva Annachhatra Programme) के साथ अपने सेवा सप्ताह की शुरुआत की. यह प्रयास लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम (Lions Club of Millennium), संजीवनी ममता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Sanjeevani Mamta Hospital & Research Centre) और अनिल और संगीता गुप्ता फाउंडेशन की सहभागिता से संभव हुआ.

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रेम अग्रवाल, सेवा सप्ताह के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, उमा शंकर मोदी, दिनेश मोदी, महेंद्र आर्य, विनोद अग्रवाल, बिमल बाजोरिया, राजेंद्र झुनझुनवाला, मनमोहन मेहता, पवन खेतान, दिलीप सांगनेरिया, विनोद शामिल थे. वहीं विनोद बियानी, श्रवण सुरेका, विजय बांकड़ा, एन.एच. अग्रवाल, जय कुमार गुप्ता और योगेन्द्र राजपुरिया ने भी अपना योगदान देते देते हुए अन्नछत्र कार्यक्रम को सफलता बनाने के लिए हाथ मिलाया. "सेवा अन्नछत्र कार्यक्रम" ने सेवा की भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया, क्योंकि इन समर्पित स्वयंसेवकों ने असीम प्रेम और करुणा के साथ भोजन परोसा। उनके निस्वार्थ प्रयास लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के मूल सिद्धांतों का प्रतीक हैं, जो हमेशा समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। "Seva Annachhatra Programme" जैसी पहल के माध्यम से Lions Club of Millennium जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है.