भवानी सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि बांधे परिंडे
Ananya soch
अनन्य सोच। प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र श्री गैटेश्वर कला संस्थान द्वारा महाराजा सवाई भवानी सिंह की पुण्यतिथि पर एतिहासिक गैटोर की छतरीयां स्थित उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर संस्था द्वारा बेजुबान पक्षीयों के लिए गैटोर की छतरीयों मे परिंडे बांधे गए तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया.