रविपुष्य नक्षत्र एवं एकादशी पर परकोटा गणेश प्रथम पूज्य को फूल बंगला झांकी सजाकर मावे के मोदको का लगेगा भोग

Ananya soch: Ravi Pushya Nakshatra and Ekadashi news:
अनन्य सोच। Parkota Ganesh Temple at Chandpole: चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे. प्रथम पूज्य का 101 किलो दूध और पंचामृत से भगवान गणेश का अभिषेक किया जाएगा. महंत अमित शर्मा के सान्निध्य में गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा. अभिषेक के बाद गणेश जी को सिंदूर का चोला चढ़ा कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएंगी. गणपति अथर्वशीर्ष और गणपति अष्टोत्तर नामावली के मंत्रों के साथ गणेश जी को मावे के मोदक अर्पित किए जाएंगे. भक्तों को लक्ष्मी व गणेश जी स्वरूप हल्दी की गांठ एवं सुपारी का वितरण कि जाएंगी. सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष व अष्टोत्तर नामावली का पाठ कर गणेश जी को मावे के मोदक के साथ दूर्वा अर्पित की जाएंगी.