मॉडल एक्टर स्नेहा सिद्ध का म्यूजिक वीडियो "नवी नार" 15 अप्रैल को  रिलीज 

मॉडल एक्टर स्नेहा सिद्ध का म्यूजिक वीडियो "नवी नार" 15 अप्रैल को  रिलीज 

Ananya soch: Model actor Sneha Siddh's music video "Navi Naar" releasing on 15th April

अनन्य सोच। music video "Navi Naar" releasing date news:  राजस्थान के चूरू जिले की मूल निवासी मॉडल-एक्टर स्नेहा सिद्ध का नया पंजाबी म्यूजिक वीडियो "नवी नार" 15 अप्रैल को रिलीज होगा. इस music video में Model actor Sneha Siddh एक्टर-डायरेक्टर पीयूष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगी. मॉडल-अभिनेत्री स्नेहा सिद्ध ने बताया कि उनके आगामी music video "Navi Naar" की शूटिंग चंडीगढ़ की विभिन्न लोकेशनों पर हुई है. प्यार और उदासी भरे मनोभावों को दर्शाते इस म्यूजिक वीडियो को प्रसिद्ध गायक वी.पी. सिंह ने अपनी पुरकशिश आवाज दी है. उल्लेखनीय है कि स्नेहा सिद्ध इस म्यूजिक वीडियो के जरिए प्रोडक्शन में भी डेब्यू कर रही है, जिसका नाम मूनलिट मेलोबीट्स रखा गया है. स्नेहा राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री में वीणा म्यूजिक और सोनोटेक के लिए भी काम कर चुकी है.