पारुल सिंह ने जीता मिस ओशियन इंडिया का खिताब 

फर्स्ट टाईम राजस्थान के नाम हुआ मिस ओशियन इंडिया का खिताब पारुल सिंह ने बनाया इतिहास मिस ओशियन वर्ल्ड में करेगी इंडिया को रिप्रेजेंट। बैचलर डिग्री मास कम्युनिकेशन सिडनी से किया है।

पारुल सिंह ने जीता मिस ओशियन इंडिया का खिताब 

Ananya soch: Parul Singh won the title of Miss Ocean India

अनन्य सोच।  मिस राजस्थान 2025 फाइनलिस्ट पारुल सिंह  ने मिस ओशियन इंडिया का title जीता. फ्यूजन ग्रुप के निमिषा मिश्रा व योगेश मिश्रा द्वारा आयोजित मिस ओशियन इंडिया 2025 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जयपुर स्थित बी.एम बिरला ऑडिटोरियम में भव्य आयोजन में किया गया. मिस राजस्थान के आयोजक व पारुल सिंह के मेंटोर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की पारुल सिंह मिस राजस्थान 2025 फाइनलिस्ट बनने के साथ ही मिस ओशियन इंडिया की भी तैयारी कर रही थी. साथ ही अपनी बैचलर डिग्री मास कम्युनिकेशन सिडनी से करते हुए अपने पेजेंट करियर पे भी पूरा ध्यान दे रही थी. जब भी मौका लगता वह ब्यूटी पेजेंट की ट्रेनिंग के लिए पूरे एफोर्ट्स के साथ में तैयारी कर फ्यूजन ग्रुप के ब्यूटी पेजेंट मिस ओशियन इंडिया में अप्लाई कर किताब अपने नाम किया. गौरतलब है कि फ्यूजन ग्रुप मिस ग्लोब इंडिया, मिस ओशियन इंडिया , मिस सेलेस्ट इंडिया का title देता है, जिससे इंडिया की गर्ल्स इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर इंडिया को रिप्रेजेंट करती है. 
मैटर योगेश मिश्रा ने बताया की पारुल सिंह जयपुर में पली बड़ी है. पारुल के फादर रोहित सिंह इंजीनियर के पद पर गवर्नमेंट सेक्टर में कार्यरत. 
मिस ओशियन वर्ल्ड  का आयोजन अगस्त माह में में किया जाएगा जिसमें पारुल सिंह मिस ओशियन इंडिया 2025 के रूप में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी.