Elite Miss Rajasthan: इंडिपेंडेंट गर्ल्स का फैशन और ग्लैमर सफर

Ananya soch: elite miss Rajasthan
अनन्य सोच। राजस्थान की पहचान और ग्लैमर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म एलीट मिस राजस्थान हर साल नई ऊँचाइयों को छू रहा है. सीजन-12 की पोस्टर लॉन्च सेरेमनी में पिछले साल की विनर्स ने अपनी जर्नी साझा करते हुए बताया कि कैसे इस मंच ने उनकी जिंदगी बदल दी. एक विनर ने कहा— “मैं छोटे शहर से आती हूं. परिवार में मॉडलिंग को लेकर नेगेटिविटी थी, लेकिन सफलता के बाद उनकी सोच बदली. आज मैं इंडिपेंडेंट गर्ल हूं और नेशनल-इंटरनेशनल पेजेंट की तैयारी कर रही हूं.
इस खास मौके पर फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ और रनरअप्स भी मौजूद रहीं, जिन्होंने साथ मिलकर सीजन-12 का पोस्टर लॉन्च किया.
तीन शहरों में होंगे चार ऑडिशंस
गौरव गौड़ ने जानकारी दी कि इस सीजन के लिए जयपुर में दो, जबकि उदयपुर और कोटा में एक-एक ऑडिशन आयोजित होंगे. हजारों प्रतिभागियों के जुड़ने की संभावना है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले से शुरू हो चुके हैं और अभूतपूर्व रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग और प्राइजेज
एलीट मिस राजस्थान की खासियत यही है कि यह सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट नहीं, बल्कि गर्ल्स को ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री के लिए तैयार करने वाला प्लेटफॉर्म है. इस बार तीन टैलेंटेड गर्ल्स को इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिस पर प्रति गर्ल करीब 80,000 रुपये का खर्च आएगा. यह पूरा खर्च आयोजन समिति उठाएगी.
विनर्स को लाखों रुपये के प्राइज और सम्मान दिए जाएंगे. अब तक एलीट से जुड़ी कई गर्ल्स नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बना चुकी हैं और सेलिब्रिटी स्टेटस पा चुकी हैं.
ग्लैमर व फैशन की नई उड़ान
इस सीजन टॉप 30 गर्ल्स को 7 दिन की एक्सक्लूसिव ग्रूमिंग सेशन दिया जाएगा, जहां फैशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग और रैंप वॉक के एक्सपर्ट उन्हें ट्रेनिंग देंगे.
एलीट मिस राजस्थान-2025 सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट नहीं, बल्कि फैशन व ग्लैमर की दुनिया में राइजिंग स्टार्स को चमकाने वाला मंच साबित हो रहा है.