मैक्स क्रिएटिव सफर-2025 में शामिल हुए हजारों बच्चे
जयपुर में देश भर के युवाओं को विशेषज्ञों ने किया गाइड, मुंबई के एक्सपर्ट्स ने क्लीयर किए डाउट्स

Ananya soch: Max Creative Safar-2025
अनन्य सोच। Max Creative Safar-2025 news: जयपुर के अनूठे मंच राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कला और कलाकृतियों का मेल हुआ तो हर आंख रोमांचित थीं. फिर जब प्रदर्शनी, कॅरियर काउंसलिंग, पैनल डिस्कशंस, क्रिएटिव वर्कशॉप्स और डिजाइंस की बात आई तो एक्सपर्ट के साथ युवाओं ने भी क्रिएटिविटी दिखाई. मौका था मैक्स स्कूल ऑफ डिजाइन के "मैक्स क्रिएटिव सफर-2025" का, जो आरआईसी में आयोजित हुआ. ऐसे में यह बहु-आयामी कार्यक्रम न केवल सामाजिक मुद्दों पर आधारित कला कृतियों की प्रदर्शनी का मंच रहा, बल्कि युवाओं के कॅरियर को ऊंचाई देने में सहायक रहा, जहां विभिन्न फील्ड के एक्सपर्ट एक मंच पर आए.
फैशन कम्यूनिकेशन पर हुए सेशन:
डायरेक्टर रीना भाटिया ने बताया कि आयोजन में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स आए. उन्होंने सवाल भी किए और अपनी जिज्ञासा शांत की. इस दौरान मुंबई से आए विशेषज्ञों ने भी बच्चों के साथ इंटरेक्ट किया.
स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप में कई आइडियाज दिए गए। उनको कॅरियर के बारे में बताया गया. बच्चों के डिजाइंस को लेकर डाउट क्लीयर हुए। बच्चों का फीडबेक भी लिया गया.
1500 युवा हाथों ने एक साथ किया संकल्प:
"मैक्स क्रिएटिव सफर-2025" में देश के टॉप 10-12 डिजाइन कॉलेज शामिल हुए तो 1500 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. सभी ने एक साथ हाथ उठाकर नए भारत की तस्वीर बनाने का संकल्प लिया.
युवाओं को कॅरियर के नए रास्तों से परिचित कराया गया। साथ ही जयपुर के 60 स्कूलों से स्टूडेंट्स शामिल हुए. आयोजन के लिए आरआईसी में विशेष तैयारियां की गईं थीं और कई जोन बनाकर उनमें अलग-अलग केटेगरी और सब्जेक्ट के अनुसार युवाओं को गाइड किया गया.