तीन दिवसीय स्किल्स डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

तीन दिवसीय स्किल्स डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

अनन्य सोच। सोमरंजन फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा राउमावि दमाना, पंचायत समिति झाड़ोल ( उदयपुर) में 11 से 13 जुलाई तक 3 दिवसीय स्किल्स डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके तहत थिएटर इन एजुकेशन की वर्कशॉप का संचालन जयपुर के फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स द्वारा किया गया.

प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर्स नवीन शर्मा और मौलश्री ने छठी से बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को थिएटर इन एजुकेशन का महत्त्व बताते हुए वर्कशॉप में अवेयरनेस, इमेजिनेशन, ऑब्जरवेशन, मैडिटेशन और इम्प्रोवाईज़ेशन की गतिविधियाँ करवायीं. साथ ही एक्टिंग की बेसिक टेक्निक्स का प्रशिक्षण दिया. फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के पहली से बारहवीं कक्षा के 250 बच्चों के लिए करीब 1100 नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण किया गया. फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. बेला मलिक ने संस्था प्रधान मनीष जोशी को प्रोग्राम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी विद्यालय को सब प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर झाड़ोल ब्लॉक के दोनों अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व्यास जी, पूनम चंद कुम्हार, सोशल वर्कर और अध्यापक नरेश लोहार और स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.