Manipal University Jaipur : गांधी जयंती पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के बाहर स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

Manipal University Jaipur : गांधी जयंती पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के बाहर स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

Ananya soch: Gandhi Jayanti program

अनन्य सोचGandhi Jayanti program: गांधी जयंती के अवसर पर Manipal University Jaipur  (एमयूजे) के बाहर सड़क मार्ग पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. यह अभियान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री एन.एन. शर्मा की पहल पर हुआ, जिन्होंने इस पूरी योजना को तैयार किया और इसे सफलतापूर्वक लागू किया.

सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस अभियान में 50 से अधिक छात्रों के साथ-साथ रजिस्ट्रार नीतु भटनागर, डिप्टी रजिस्ट्रार अशीष और फैकल्टी कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार ने भी भाग लिया. सभी ने मिलकर पूरे सड़क मार्ग को साफ किया और कचरे को एकत्रित कर सही तरीके से निपटाया गया। सुबह 11 बजे तक चले अभियान के दौरान प्लास्टिक, बोतलें और अन्य कचरे को हटाकर  पूरे रास्ते को स्वच्छ और साफ किया गया.

गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में इस पहल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. एन.एन. शर्मा की सोच और उनके नेतृत्व ने इस स्वच्छता अभियान को संभव बनाया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.