Melodious Evening program: मेलोडियस ईवनिंग" में गूंजे दिलकश तराने
Entertainment desk। 30 कलाकारों ने दी स्वरमयी प्रस्तुति, कार्यक्रम से पहले दी महात्मा गाँधी को स्वरंजलि
Ananya soch: Melodious Evening program:
अनन्य सोच। Melodious Evening program: दर्शक संस्था और स्वरमय अकादमी की ओर से बुधवार को मालवीय नगर स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ म्युजिक के ‘‘एम्फी थियेटर’’ में बॉलीवुड गीतों की ‘‘मेलोडियस ईवनिंग’’ आयोजित की गई . संगीत गुरु ‘राजीव भट्ट’ व प्रोमिला राजीव निर्देशित इस संगीतमय कार्यक्रम की परिकल्पना रेखा भट्ट ने की. कार्यक्रम में लगभग 30 नवोदित व स्थापित गायक, गायिकाओं ने विभिन्न वाद्ययों की संगत पर एक से बढ़कर एक फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति से अपनी संगीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
शुरुआत राष्ट्रपिता को स्वरंजलि से
कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर रेखा भट्ट के गायन से हुई.l रेखा ने "दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल" गीत से कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को स्वारंजलि दी. इसके बाद शुरु हुआ फ़िल्मी गीतों का कारवां जिसमें रेखा भट्ट सहित 30 कलाकारों ने दिलकश एकल और युगल फ़िल्मी गीत पेश किये.
इन गीतों की प्रस्तुति रही खास
यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना, प्यार दीवाना होता है, छू कर मेरे मान को, अजीब दास्तां है ये और किसी पत्थर की मूरत से सहित 30 ऐसे दिलकश गीत थे जिन्हे सुनकर संगीत प्रेमी झूम उठे.
ये थे प्रस्तुति के मुख्य कलाकार
मुख्य कलाकारों में रेखा भट्ट, वर्षा विजय, नूतन जैन, राजू सजनानी, सुरेन्द्र बिजावत, मनोहर पोपली, स्वाति शर्मा, सुनीता यादव, सोम्या वर्मा, प्रिया सिंह सहित 30 साधनरत कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
इन कलाकारों ने की आकर्षक संगत
संगत कलाकारों में ‘‘कपिल बालोदिया’’ ने की-बोर्ड, पवन बालोदिया ने गिटार, सावन डांगी ने तबला, दुर्गेश बालोदिया ने auktapad पर बेहतरीन संगत कर गीतों को दिलकश बना दिया. कार्यक्रम की कम्पेयरिंग स्वाति शर्मा ने की.