Ananya soch: 'Janam Janam Ka Saath Hai' program
अनन्य सोच, जयपुर। शहर के सिंगर मोहन कुमार बालोदिया का अमर गायक मोहम्मद रफी को उनकी पुण्य तिथि पर स्वरांजलि देने का सिलसिला लगातार 43वें साल भी जारी रहेगा. बालोदिया उनकी पुण्य तिथि पर इस बार भी उनके गाए गीतों का कार्यक्रम आयोजित करेंगे. गौरतलब है कि मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि 31 जुलाई को है. लेकिन इस बार ये कार्यक्रम 23 जुलाई को शाम 6.00बजे से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफी की याद में पहली संगीत संध्या , 31 जुलाई, 1980 को उन्होंने अपने घर के एक छोटे से कमरे में आयोजित की थी. कार्यक्रम में मोहन बालोदिया के अलावा मशहूर गायिका रश्मि बालोदिया, नागेश भटनागर, राजीव माथुर, कृष्ण कन्हैया मीना, राजीव सक्सेना, बेला माथुर, विधि आचार्य,नीना सक्सेना, मनीषा जैन और निकिता कोका लालवानी विभिन्न एकल और युगत गीतों की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक अरूण किम्मतकर करेंगे.