Shravan Adhikamas: चिन्हित मंदिरों में श्रावण अधिकमास के सोमवारों को भी होगा रुद्राभिषेक

Ananya soch: Shravan Adhikamas

अनन्य सोच। देवस्थान विभाग द्वारा अब चिन्हित मंदिरों में श्रावण अधिकमास के सोमवारों को भी रुद्राभिषेक करवाया जाएगा. इसके लिए राज्य के सभी देवस्थान सहायक आयुक्तों को निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं. विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इससे पूर्व शिवालयों में श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवारों को Rudrabhishek के आदेश दिए गए थे. अब Shravan Adhikamas के दौरान आने वाले सोमवार (17,24 एवं 31 जुलाई, 7, 14, 21 एवं 28 अगस्त) को भी चिन्हित मंदिरों में सरकार द्वारा रुद्राभिषेक करवाया जाएगा.