Yuva Kabaddi Series Summer Edition 2023 : विनर का ताज तमिल नाडु की टीम पलानी टस्कर्स ने जीता राजस्थान की टीम पेरियार पैंथर्स रही फर्स्ट रनरअप
Ananya soch: Yuva Kabaddi Series Summer Edition 2023
अनन्य सोच। युवा कबड्डी प्लेयर्स को प्रोफेशनल मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 'युवा कबड्डी सीरीज' के पांचवें एडिशन का आयोजन कर्नाटक में हुआ.
मैसूर के चामुंडी विहार स्टेडियम में इन सभी मैचेज का भव्य रूप से आयोजन किया गया और पिछले चार दिनों से हो रहे समिट मैचेज के साथ 19 जुलाई को देर शाम इस सीरीज का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान तमिलनाडु की टीम पलनी टस्कर्स और राजस्थान से पेरियार पैंथर्स टीमों की विनर का ताज अपने नाम करने के लिए भिड़त हुई, जिसमें पलनी टस्कर्स टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत का जश्न मनाया.
इस दौरान जीतने वाली टीम पलनी टस्कर्स को 20 लाख रुपए, रनरअप टीम पेरियार पैंथर्स को 10 लाख रुपए, तीसरे स्थान पर आए नीलगिरी नाइट्स को 5 लाख रुपए के प्राइज से नवाज़ा. वहीं 'बेस्ट डिफेंडर' राजस्थान की टीम पेरियार पैंथर्स से जयपुर के रहने वाले लोकेश घोसलिया को 'बेस्ट रेडर ऑफ़ द टूर्नामेंट' और छत्तीसगढ़ के टीम चम्बल चैलेंजर्स के बिलासपुर में रहने वाले दुर्गेश कुमार को 50,000 रुपए का सम्मान प्रदान किया.
17 जून से शुरू हो चुके लगभग एक महीने चलने वाले 'युवा कबड्डी सीरीज समर एडिशन 2023' के तहत तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर, असम, त्रिपुरा और झारखंड की 9 टीमों को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान 120 मैचेज के जरिए 200 प्लेयर्स ने सीरीज में अपनी जगह बनाने में जी-तोड़ मेहनत की. सीरीज के चौथे स्थान पर चम्बल चैलेंजर्स, पांचवें स्थान पर अरावल्ली एरोज और छठे स्थान पर चोला वीरांस ने अपनी जगह बनाई.