प्रवासी राजस्थानियों के साथ हुआ वर्चुअल संवाद
राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023
अनन्य सोच, जयपुर। जोधपुर में आगामी 20-22 मार्च को आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 की तैयारियों के मद्देनजर एक्सपो में प्रवासी राजस्थानियों और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान फाउंडेशन द्वारा देश विदेश के प्रवासी राजस्थानियों के साथ वर्चुअल संवाद आयोजित किया गया। कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव के आह्वान पर देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेश से भी यूएसए कनाडा ऑस्ट्रेलिया दुबई जापान यूएई सहित लगभग नौ देशों से भारी संख्या में प्रवासियों ने शिरकत की।
राजीव अरोड़ा ने प्रवासियों को एक्सपो से संबधित जानकारी देते हुए उन्हें एक्सपो के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, प्रवासियों के माध्यम से एक्सपो के लिए अंतर्राष्ट्रीय बायर्स जुटाने के लिए भी अपील की।
विभिन्न देशों से जुड़े प्रवासियों ने एक्सपो के आयोजन और भागीदारी से संबंधित कई सुझाव दिए। राजीव अरोड़ा ने बताया कि एक्सपो में भागीदारी के लिए उनके द्वारा सभी देशों में भारतीय मिशन और दूतावास को पत्र लिखे गए हैं। इस पर प्रवासियों ने कहा कि वे अपने अपने देश में एक्सपो का प्रचार प्रसार कर इसे सफल बनाने में भरपूर सहयोग करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी नीरज शेखावटिया के द्वारा एक्सपो का वर्चुअल टूर रखने के प्रस्ताव पर राजीव अरोड़ा में इस पर जरूर विचार करने का आश्वासन दिया।
यूएसए के संदीप शेखावत ने राजस्थान से आईटी के एक्सपोर्ट में अपना सहयोग देने की पेशकश की। दुबई से आरबीपीजी के प्रतिनिधि श्री दिनेश कोठारी, डॉ रोमित पुरोहित एवं प्रवीण मेहता ने आरबीपीजी की तरफ से एक्सपो को यूएई में प्रमोट करने का आश्वासन दिया।
विदेश के अलावा देश के भी कई प्रवासी राजस्थानी संघ के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने संवाद में भाग लिया और अपने सदस्यों और देश भर में फैले नेटवर्क के माध्यम से एक्सपो में अच्छी भागीदारी का आश्वासन दिया।
कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव ने सभी प्रवासियों को एक साथ जुड़ने और अपने बहुमूल्य सुझाव रखने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि प्रवासी राजस्थानी जो कि राजस्थान का एक अभिन्न अंग है, इन्होंने हमेशा राजस्थान की प्रगति में अपना भरपूर योगदान दिया है। और इसी कड़ी में ये सभी लोग आज भी हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं यह काबिले तारीफ है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपोर्ट 2023 के ऑर्गेनाइजर्स में राजस्थान फाउंडेशन भी शामिल है। राजस्थान सरकार की ओर से कमिश्नर उद्योग विभाग एवं उनकी टीम ने भी प्रवासियों को एक्स पो से संबंधित हरसंभव जानकारी और सहयोग देने की बात की।