आचार्य Prerna A Jain के साथ जानिए साप्ताहिक राशिफल (19 फरवरी से 26  फरवरी)

सभी राशियों के लिए आने वाले समय में कई बदलाव होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।  सभी लोगअपना भविष्य जानने के इच्छुक रहते हैं जिससे आने वाले समय की योजनाएं तय की जा सकें। आपकी राशि के अनुसार आने वाले समय की जानकारी ज्योतिष से मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 7568156789  (Healer/ Meditation coach Tarot card reader/ Numerologist Vastu consultant/ Astrologer/ Watch analyser)

आचार्य Prerna A Jain के साथ जानिए साप्ताहिक राशिफल (19 फरवरी से 26  फरवरी)

अनन्य सोच, जयपुर।

राशिफल

मेष राशि (Aries) -

(चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)


मेष राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में ही कोई सुखद समाचार या मनचाही सफलता मिल सकती है। जिससे घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान आप जिस काम की जिम्मेदारी लेंगे उसका निर्वहन बहुत बढि़या तरीके से करने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान करिअर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति तो होगी लेकिन खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी। आय के मुकाबले खर्च अधिक होने से बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। ऐसे में धन को सोच-समझकर खर्च करना हितकर रहेगा, अन्यथा माह के अंत में उधार लेने की नौबत आ सकती है

वृष राशि - Taurus
(ई,ई,ए,ओ, वा,वि,वू,वे,वो)


वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से उन्नतिदायक रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आयेगा। पूर्व में किए गए निवेश से भी लाभ प्राप्त होगा। सत्ता-सरकार से संबंधित अटके कार्य किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे। हालांकि वर्तमान में अपने कारोबार या किसी योजना में धन निवेश करते समय खूब सावधानी बरतें और ऐसा निर्णय लेने से पहले अपने किसी शुभचिंतक या विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें। भूमि-भवन से संबंधित विवाद में फैसला आपके हक में आ सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों की राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी।


मिथुन राशि - Gemini
( क, की,कु,घ,ड़,छ,के,को, है)
 
मिथुन के लिए यह सप्ताह कुछ अधिक व्यस्तता लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आप पर कामकाज की जिम्मेदारियों से बोझ बना रहेगा। जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। ऐसे में किसी भी कार्य को निबटाते समय धैर्य को बनाए रखना उचित रहेगा। इस सप्ताह आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी भी स्थिति में अपना आपा न खोएं, अन्यथा बनता काम बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में उन लोगों की बातों को नजरंदाज करें जो आपको अक्सर आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास करते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है।


कर्क राशि -Cancer
(ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कुछ एक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। ऐसे विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी बातचीत से सुलझा लेना बेहतर रहेगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में बाधाएं आ सकती हैं। बनते-बनते कार्यों में अचानक से कोई बाधा आने से मन खिन्न रहेगा। ऐसे समय में कोई भी बड़ा निर्णय असमंजस की स्थिति में न लें। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा और बढ़ सकता है।

सिंह राशि- Leo
(म,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे)

 
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। जो जातक लंबे समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने की राह देख रहे थे, उनकी कामना इस सप्ताह पूरी हो जाएगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा, जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। सीनियर आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। व्यवसाय को आगे बढ़ाने की योजना साकार होती नजर आएगी। यदि आप बीते कुछ समय से सेहत संबंधी कोई परेशानी झेल रहे थे तो उसमें खासा सुधार देखने को मिलेगा। आर्थिक मामलों में धीमे-धीमे ही सही लेकिन प्रगति होती दिखाई देगी। भौतिक सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी।


कन्या राशि - Virgo 
(टो,प,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो)


कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने जीवन में बड़े सकारत्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। लंबे समय से मनचाही जगह पर तबादले की मनोकामना पूरी होगी। नौकरीपेशा लोगों को अप्रत्याशित रूप से कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार में की जाने वाली यात्रा बेहद शुभ और मनचाहा फल देने वाली साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धि ओर विवेक से अपने विरोधियों की चाल नाकाम साबित करने में सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगाें की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। विदेश से जुड़े काम करने वालों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा भी संभव है।

तुला राशि - Libra 
(र,री,रू,रो,ता,ति,तू,ते)

  
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सेहत संबंधी कोई दिक्कत होने के कारण आपके कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान मौसमी बीमारी के प्रति सचेत रहें। साथ ही साथ इस दौरान खान-पान का खूब ख्याल रखें। इस दौरान  आपको अपनी समस्याओं से मुंह मोड़ने की बजाय उसका समाधान निकालने का पूरा प्रयास करना चाहिए अन्यथा भविष्य में आपको बड़ी परेशानी एवं नुकसान झेलना पड़ सकता है। पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। मनचाही सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम ही अंतिम विकल्प रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बाजार में आई मंदी भी आपकी बड़ी परेशानी का सबब बनेगी।


वृश्चिक राशि- Scorpio
(तो,न,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कभी घी घना तो कभी सूखा चना जैसा नजर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी कार्य विशेष को निबटाने के लिए धन संबंधी दिक्कत आ सकती है, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध तक अचानक से कहीं धन प्राप्ति होने पर आपकी यह समस्या आसानी से निबट जाएगी। हालांकि इस सप्ताह आपको अपने धन को खूब सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी या फिर सत्ता-सरकार से जुड़े किसी मामले को लेकर अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में किसी लाभ की योजना से जुड़ने का बड़ा कारण बनेगी। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा।

धनु राशि - Sagittarius
(ये,यो,भी,भ,भू,धा,फा,ढा़, भे)

 धनु राशि के जातकों के जीवन से जुड़ी मुश्किलें इस सप्ताह आसान होती नजर आएंगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी मित्र की मदद से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही संतान से जुड़ा कोई सुखद समाचार आपकी और घर-परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगा। सप्ताह के मध्य में करिअर-कारोबार या निजी कार्य के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं संबंधों में विस्तार की दृष्टि शुभ साबित होगी।

मकर राशि -Capricorn
(भो,ज,जी,खी,खू,खे,खो,ग,गि )

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए शुभ साबित होगी जो लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे। किसी मित्र की मदद से करियर-कारोबार से जुड़ी मुश्किल दूर होगी। कार्यक्षेत्र में पहले की अपेक्षा स्थिति बेहतर होगी। सीनियर की कृपा बरसेगी और जूनियर का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े जिन लोगों का धन बाजार में फंसा हुआ है, वो अप्रत्याशित रूप से इस सप्ताह निकल सकता है। पूर्व में किसी योजना में किए गए निवेश का लाभ मिल सकता है।

कुंभ राशि - Aquarius
(गु,गे,गो,सा,सी,सु,से,सो,द)

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचना होगा। किसी भी काम को कल पर टालने की आदत आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है, ऐसे में अपने सभी काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें। साथ ही साथ घर हो या फिर कार्यक्षेत्र लोगों को मिलाजुला कर चले। साझे में व्यवसाय कर रहे लोगों को अपना कारोबार दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में कुंभ राशि के जातकों को अचानक से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसे निभाने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।

मीन राशि- Pisces
(दी,दू,थ,झ,ञ़,दे,दो,चा,ची)

 मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह अपने सोचे हुए काम को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको अपने समय और ऊर्जा दोनों का सही प्रबंधन करने न ही मनचाही सफलता प्राप्त होगी। प्रमोशन अथवा पदोन्नति का इंतजार खत्म होगा। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे तो आपको इस सप्ताह कहीं से बड़ा आफर मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि आय के साथ व्यय की भी अधिकता बनी रहेगी। मीन राशि के जातकों को भूमि-भवन के क्रय-विक्रय में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। अनन्य सोच इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।