योगिनी एकादशी पर परकोटा गणेश मंदिर में फूल बंगला महोत्सव

प्रथम पूज्य का होगा विभिन्न फलों के रसों से अभिषेक  भजन संध्या में होगी गणपति की आराधना

अनन्य सोच, जयपुर। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज बुधवार को गणेश मंदिर में yogni ekadashi पर विशेष  झांकी व पूजा अर्चना होगी. इसी कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में युवाचार्य पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में bhagwaam ganesh की फूल बंगला झांकी सजाई जायेगी. प्रातः भगवान का विभिन्न तीर्थ स्थलों के जल से भगवान को स्नान कराया जाएगा. गणेश जी महाराज को आमरस, पपीतारस, गन्ने के रस सहित विभिन्न फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा. अभिषेक के पश्चात भगवान को नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी. प्रभु गणपति को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर ऋतु पुष्पों  मोगरा, नवरंगा , पीला गेंदा, गुलाब, चांदनी, हजारा, आसापाला विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से प्रथम पूज्य की फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी. गणेश जी महाराज को आम, तरबूज, खरबूजा, फालसे, आइसक्रीम और शीतलता प्रदान करने वाली व्यंजनों का भोग लगेगा. मंदिर में गणेश स्त्रोत के पाठ का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन गणेश वंदना के साथ होगा. स्थानीय भजन गायकों  द्वारा देर रात तक गणेश जी महाराज का गुणगान किया जाएगा.