योगिनी एकादशी पर परकोटा गणेश मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी
प्रथम पूज्य का हुआ विभिन्न फलों के रसों से अभिषेक भजन संध्या में गणपति की आराधना
अनन्य सोच, जयपुर। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज बुधवार को गणेश मंदिर में योगिनी एकादशी पर विशेष झांकी व पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में युवाचार्य पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में भगवान गणेश की फूल बंगला झांकी सजाई गई. प्रातः भगवान का विभिन्न तीर्थ स्थलों के जल से भगवान को स्नान कराया गया. गणेश जी महाराज को आमरस पपीतारस गन्ने के रस एवं विभिन्न फलों के रसों से अभिषेक किया गया. अभिषेक के पश्चात भगवान को नवीन पोशाक धारण कराई गई. प्रभु गणपति को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर ऋतु पुष्पों मोगरा, नवरंगा , पीला गेंदा, गुलाब , चांदनी , हजारा, आसापाला विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से प्रथम पूज्य की फूल बंगला झांकी सजाई गई. गणेश जी महाराज को आम तरबूज खरबूजा फालसे आइसक्रीम और शीतलता प्रदान करने वाली व्यंजनों का भोग लगाया. मंदिर में गणेश स्त्रोत के पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन गणेश वंदना के साथ हुआ स्थानीय भजन गायको द्वारा देर रात तक गणेश जी महाराज का गुणगान किया गया.