राज्य कार्यकारिणी बैठक में प्रदेशव्यापी साइकिल रैली का निर्णय

Ananya soch
अनन्य सोच। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक बजाज नगर स्थित राज्य मुख्यालय के सभागार में स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य (आईएएस, सेनि.) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्टेट कमिश्नर महेन्द्र कुमार पारख (आईएएस, सेनि.), डाॅ. अखिल शुक्ला, आर.पी. सिंह (आईपीएस, सेनि.), हेमन्त जाखड़, स्टेट ट्रेजरार ललित वर्मा, राज्य सचिव डाॅ. पी.सी. जैन सहित 25 सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक की शुरुआत स्काउट प्रार्थना से हुई, इसके बाद डॉ. पी.सी. जैन ने पिछली बैठक की अनुपालना रिपोर्ट और ललित वर्मा ने वित्त समिति की सिफारिशें प्रस्तुत कीं. पूरणसिंह ने वार्षिक उपलब्धियां साझा कीं, जबकि बन्नालाल ने अवार्ड समिति के निर्णय सदन के समक्ष रखे. सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए.
स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने प्रदेश स्तर पर स्काउट गाइड द्वारा साइकिल रैली निकालने, विद्यालयों को पंजीकृत करने और राजस्थान स्काउटिंग विजन 2034 को अंतिम रूप देने हेतु समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्यों ने भी अपने सुझाव साझा किए.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.