Govind Dev Ji Temple news:राज्यपाल ने छप्पन भोग झांकी के किए दर्शन
Govind Dev Ji Temple news:राज्यपाल ने छप्पन भोग झांकी के किए दर्शन
Govind Dev Ji Temple news: मन्दिर प्रांगण में मनाए जा रहे फागोत्सव में भाग लिया राज्यपाल ने गोविंद देव जी मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
अनन्य सोच: govind devji mandir fagotsav news: राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने रविवार को गोविंद देव जी मंदिर (Govind Dev Ji Temple news) में विधिवत पूजा और आरती कर प्रदेशवासियों की संपन्नता और खुशहाली के लिए कामना की है. Governor Kalraj Mishra रविवार प्रातः गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने जन जन के आराध्य भगवान गोविंद देव जी की आरती उतारी और विधिवत पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान को लगाएं छप्पन भोग की झांकी के भी दर्शन किए. बाद में उन्होंने मंदिर प्रांगण में लगभग 200 वर्षों से मनाए जा रहे fagotsav में भी भाग लिया.