तीर्थयात्रियों का किया अभिनंदन
Ananya soch
अनन्य सोच। आगरा रोड की चिकित्सा सागर कॉलोनी में पिछले दिनों तीर्थाटन करके आए श्रद्धालुओं का गायत्री परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया. कैलाश चन्द्र शर्मा एवं प्रेम देवी शर्मा तथा अन्य तीर्थ यात्रियों का गायत्री चेतना केन्द्र रामेश्वर धाम मुरलीपुरा के मनु महाराज ने मां गायत्री का दुप्पटा और देवस्थापना चित्र भेंट किया. इस मौके पर मनु महाराज ने कहा कि तीर्थाटन भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. यह अलग-अलग क्षेत्रों को नजदीक से जानने और समझने का मौका देता है.