राममय हुई लक्ष्मण डूंगरी, हनुमान जी चांदी की पौशाक पहनेंगे

Ananya soch: Laxman Dungri is adorned with Rama, Hanuman ji will wear silver dress
अनन्य सोच। Khole ke Hanuman mandir: श्री खोले के हनुमान जी को hanuman janmotsav पर महाअभिषेक, षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार कर, 61 किलों चांदी की पौषाक धारण कराई जायेगी. मंदिर परिसर में हनुमत् जन्मोत्सव पर दर्शनार्थियों को विशेष सुविधाएं मंदिर समिति उपलब्ध करायेगी. दोपहर 12 बजे की विशेष आरती में माननीय हरिभाऊ बागडे उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही हनुमत् जन्मोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को खोले के हनुमान मंदिर में जन्म लिए रघुरैय्या..., राजा दशरथ जी के घरवा..., जन-जन के प्रभु राम... पदमश्री मुन्ना मास्टर द्वारा और गायक सम्पत दाधीच ने सुध ली जे प्रभु..., झालर, शंख, नगाड़ा बजे... भजन सुनाकर लक्ष्मण डूंगरी के खोल को राममय कर दिया.
श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय हनुमत् जन्मोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को पदमश्री मुन्ना मास्टर ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद तुझमें भी राम, मुझमें भी राम गाकर राम की महिमा बताई वहीं चंदा की चांदनी हो... भजन जब गाया तो यूं लगा मानो चंदा स्वयं आकाश से मुस्करा रहे हों इसके पश्चात सम्पत दाधीच ने ब्रह्मलीन राधेलाल जी चौबे को समर्पित गुरु वन्दना चौपाई प्रस्तुत की. इसके उपरान्त भगवान राम के बचपन, भरत प्रसंग, विराट व्यक्तित्व व आदर्शों का गुणगान अपने भजनों में कर भक्तजन श्रोताओं को भावविभोर कर दिया.
शर्मा ने बताया कि हनुमत् जन्मोत्सव के चौथे दिन शनिवार को हनुमान जयन्ती पर सुबह 7 बजे हनुमान जी का 108 औषधी द्रव्यों, विभिन्न तीर्थों के जल व ऋतुफल के रस से स्नान, अभिषेक, षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार, राजभोग व मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती में माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भाग लेंगे. प्रात: 5 बजे से देर रात तक आने वाले भक्तजनों को लड्डू प्रसादी वितरित की जायेगी.
200 क्विंटल फूलों से महकेगा खोले का हनुमान मंदिर
हनुमन्त जन्मोत्सव पर खोले के हनुमान मंदिर केवड़ा, आर्किड, टाटा रोज, एन्थोरियम के करीब 200 क्विंटल फूलों से महकेगा.
श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि केवड़ा के फूलों का जाल हनुमान जी के सामने तथा कलकत्ता से आ रहे आर्किड, टाटा रोज व एन्थोरियम के फूलों की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी. इनके अलावा दिल्ली रोड से मंदिर तक विशेष रंग बिरंगी रोशनी नगर निगम द्वारा आकर्षित सजावट भी की जा रही है.