श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा का वार्षिकोत्सव जयपुर में धूमधाम से आयोजित

Ananya soch: Annual function of Shri Mathur Chaturvedi Yuva Sabha
अनन्य सोच। Shri Mathur Chaturvedi Yuva Sabha जयपुर द्वारा खोले के हनुमान जी और संस्थापक पंडित राधेलाल चौबे के आशीर्वाद से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणपति वंदना से हुआ. समारोह में प्रतिभा सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और समाज सम्मेलन आयोजित हुए. अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. महिलाओं ने हरितालिका तीज मूर्ति निर्माण और मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. रस्साकशी, बैडमिंटन, खो-खो सहित कई खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं व बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया. आर्टीजन और निर्झरी द्वारा फैशन शो तथा लहरिया उत्सव ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई. सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों और ध्यान अभ्यास ने आयोजन को विशेष बना दिया. सामूहिक गोठ में समाजजनों ने दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद लिया.