क्रैकस से निकली चिंगारी से जाह्नवी हुई असहज, मल्होत्रा के पीछे छिपती हुई नजर आई

फायर क्रैकर्स से घबराई जाह्नवी कपूर, मंच से नीचे उतरी जाह्नवी

क्रैकस से निकली चिंगारी से जाह्नवी हुई असहज, मल्होत्रा के पीछे छिपती हुई नजर आई

Ananya soch: Param sundari pramotional event

अनन्य सोचParam sundari pramotional event: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर (Bollywood actors Siddharth Malhotra and Jhanvi Kapoor) अपनी अपकमिंग movie Param sundari के प्रमोशन के सिलसिले में मंगलवार को जयपुर आए. Rajmandir cinema में Param sundari movie के प्रमोशन के दौरान दोनों सितारों की एक झलक पाने के लिए फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान आयोजन स्थल पर अव्यवस्था देखने को मिली. इवेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक भी देखने की मिली. मंच पर फायर क्रैकर्स चलाए गए. अचानक चले फायर क्रैकर्स से जाह्नवी घबरा गई. चिंगारी से खुद की बचाने के लिए Siddharth Malhotra के पीछे छिपने की कोशिश करती नजर आई. इस बीच Jhanvi Kapoor मंच से नीचे उतर गई. हालात सामान्य होने पर दोबारा मंच पर पहुंचीं. इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 

- गर्मी और उमस ने बेहाल किया फैंस को

कार्यक्रम के दौरान सबसे बड़ी समस्या बुनियादी सुविधाओं की कमी रही. भीड़भाड़ और उमस घरे माहौल में पानी की व्यवस्था न होना दर्शकों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बना कई लोग गर्मी और प्यार से बेहाल नजर आए. फैंस की भीड़ की वजह से लंबा जाम भी लोगों को परेशान किया.फैंस अपने पसंदीदा कलाकार की एक इालक पाने के लिए कड़ी धूप में इंतजार करते नजर आएं. इस मौके पर Siddharth Malhotra ने फैंस से कहा कि हम आप सभी से मिलने यहां आए हैं. आपको कैसा लग रहा है? इसके बाद उन्होंने खम्मा घणी राजस्थान कहकर दर्शकों का अभिवादन किया. उन्होंने बताया कि ये कई चार जयपुर आ चुके हैं. लेकिन पहली बार अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए आए हैं. वहीं Jhanvi Kapoor ने कहा कि जयपुर मेरे लिए घर को तरह है. मेरी पहली film dhadak की शूटिंग यहीं जुई थी. तभी से इस शहर ने मुझे बहुत प्यार दिया है.