Salman Ali Concert Jaipur: सलमान अली की धुनों पर झूमा जयपुर का यूथ

जयपुर में सलमान अली की लाइव परफॉर्मेंस में उमड़ा युवा वर्ग. हिट गानों के साथ ढाई घंटे तक चला म्यूजिकल धमाल.

Salman Ali Concert Jaipur: सलमान अली की धुनों पर झूमा जयपुर का यूथ

Ananya soch: Salman Ali Concert Jaipur

अनन्य सोच। Jaipur Live Music Event: गुलाबी नगर की फिजाएं शनिवार शाम सिंगर सलमान अली की आवाज से सराबोर नजर आईं. (SKIT Campus Concert) स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) परिसर में आयोजित (Indian Singer Live Performance) लाइव कॉन्सर्ट में शहर सहित प्रदेश और बाहर से आए बड़ी संख्या में युवाओं ने शिरकत की. शाम करीब 7 बजे मंच पर पहुंचे सलमान अली का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया.

इसके बाद Salman Ali ने एक के बाद एक हिट गानों की प्रस्तुति देकर माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना दिया. ढाई घंटे से अधिक चली परफॉर्मेंस में उन्होंने डेढ़ दर्जन से ज्यादा गीत गाए. ‘ये पूछ मेरे दिल से..’, ‘सैयरा’, ‘आवारा’, ‘दमादम मस्त कलंदर’ और ‘दिल दिया गल्ला’ जैसे सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए.

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सलमान अली ने दर्शकों से संवाद भी किया और उनकी फरमाइश पर पसंदीदा गाने प्रस्तुत किए. फैंस के उत्साह और ऊर्जा की उन्होंने मंच से सराहना की. कार्यक्रम संयोजक के अनुसार आयोजन को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, जिसके चलते कार्यक्रम पूरी तरह हाउसफुल रहा.