विश्व नृत्य दिवस पर सजेगी नृत्यों की विशेष महफिल

27 अप्रेल को राजस्थान इंटरनेशनल सैंटर में आयोजित होगा नृत्यों का खास कार्यक्रम ‘नृत्यति’

विश्व नृत्य दिवस पर सजेगी नृत्यों की विशेष महफिल

Ananya soch: A dance event will be organized on World Dance Day

अनन्य सोचWorld Dance Day news:  विश्व नृत्य दिवस के मौके पर रविवार 27 अप्रेल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनि ऑडिटोरियम-प्रथम में नृत्यों का खास कार्यक्रम ‘नृत्यति’ आयोजित किया जाएगा. शाम 6 से 9 बजे तक होने वाले इस समारोह में नृत्य गुरु डॉ. श्वेता गर्ग द्वारा स्थापित इंडियन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस एंड म्यूज़िक में श्वेता द्वारा प्रशिक्षित छात्राएं अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करेंगी. इस मौके पर श्वेता गर्ग की विशेष नृत्य प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी. कथक के जयपुर घराने की वरिष्ठ नृत्य गुरु और फिल्म अभिनेत्री उषाश्री समारोह की मुख्य अतिथि होंगी.