फ्लो साहस – Scars to Stars” कार्यक्रम गुरुवार को

फ्लो साहस – Scars to Stars” कार्यक्रम गुरुवार को

Ananya soch

अनन्य सोच। फिक्की फ्लो और महात्मा गांधी हॉस्पिटल मिलकर “फ्लो साहस – Scars to Stars” का आयोजन 4 सितम्बर  को होटल क्लार्क्स आमेर, बृज कन्वेंशन सेंटर, जयपुर में कर रहे हैं. 

दोपहर 3:30 से शाम 5:30 तक होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में जानी-मानी लेखिका, फिल्ममेकर और मोटिवेशनल स्पीकर ताहिरा कश्यप प्रेरणादायक कीनोट स्पीच देंगी. फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ रिम्मी शेखावत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और सफलता की कहानियों को मंच देना तथा उद्यमिता को नई दिशा प्रदान करना है.