Voyage of Doctors Global Singing Competition: वॉयज ऑफ डॉक्टर्स: डॉक्टर्स के लिए ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन

'वॉयज ऑफ डॉक्टर्स: डॉक्टर्स के लिए ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन - विश्नभर से 7 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स के हिस्सा लेने की उम्मीद - डॉक्टर्स की संगीत प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के लिए जयपुर में 27 से 29 सितंबर को होगा 'वॉयज ऑफ डॉक्टर्स' सीजन 2 का आयोजन

Voyage of Doctors Global Singing Competition: वॉयज ऑफ डॉक्टर्स: डॉक्टर्स के लिए ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन

Ananya soch: Voyage of Doctors Global Singing Competition

अनन्य सोच। Voyage of Doctors Global Singing Competition: विश्वभर के डॉक्टर्स की संगीत प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने और मेडिकल कम्यूनिटी के बीच एकता, रचनात्मकता और तनाव से राहत की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर में 27 से 29 सितंबर को सबसे बड़ा ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- 'वॉयज ऑफ डॉक्टर्स' का दूसरा सीजन आयोजित होने जा रहा है. इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में विश्नभर से 7 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया है. कार्यक्रम में संगीत जगत की प्रख्यात हस्तियां शामिल होंगी. इनमें भारतीय प्लेबैक सिंगर्स- पद्म श्री कविता कृष्णमूर्ति, अमित कुमार और कुणाल गांजावाला विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. यह आयोजन 27-28 सितंबर को जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (जेईसीआरसी) में और इस कॉम्पिटिशन का ग्रैंड फिनाले 29 सितंबर को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगा. जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी का यह कार्यक्रम वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित है एवं जेएसडब्ल्यू इस कार्यक्रम का मुख्य सहयोगी है. यह जानकारी वॉयज ऑफ डॉक्टर्स, आयोजक समिति के चेयरमैन, डॉ. जितेंद्र एस मक्कड़ ने दी. 

उन्होंने आगे बताया कि हमारा लक्ष्य डॉक्टर्स को संगीत के प्रति अपने जुनून को पहचानने के लिए प्रेरित करना है, जिसके माध्यम से वे स्वयं को अभिव्यक्त कर सके और तनाव से राहत पा सकें. वहीं प्लेबैक सिंगर और टीवी जगत की हस्ती, सारेगामा मेगा फिनाले 1998 के विजेता मोहम्मद वकील; संगीत में डॉक्टरेट, डॉ. गौरव जैन और राजस्थान की स्वर कोकिला, प्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा भी शामिल होंगी. 

वॉयज ऑफ डॉक्टर्स, संयोजक एवं आयोजक समिति के सचिव, डॉ सौरभ जैन ने बताया कि पहले सीज़न की तरह ही, यह प्रतिष्ठित आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित किया जाएगा. विशेष रूप से डॉक्स सीएमई ऐप पर, जो डॉक्टरों द्वारा डॉक्टरों के लिए एक दूरदर्शी मंच है. ऐप पर पहले से ही 1.50 लाख से ज़्यादा डॉक्टर्स जुड़े हुए हैं. 

डॉ सौरभ जैन ने बताया कि इस कॉम्पिटिशन को तीन आयु वर्गों - अंडर 40, 40-55 वर्ष और 55 से ज्यादा आयु वर्ग में बांटा गया है. विजेता का चयन बॉलीवुड की विशेष जूरी द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागियों के ऑडिशंस पहले ही हो चुके हैं. 27 और 28 सितंबर को  जेईसीआरसी में वाइल्ड कार्ड ऑफलाइन राउंड और प्री-फिनाले राउंड का आयोजन किया जाएगा. जूरी द्वारा प्रत्येक श्रेणी से चयनित 5 परफॉरमर्स ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे. कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं और रनर-अप्स को पुरस्कार और आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स प्रदान किए जाएंगे.