Indian Idol Season 16: जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल ने इंडियन आइडल सीजन 16 में मचाया धमाल, पहुंचे टॉप 30 में

Indian Idol Season 16: जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल ने इंडियन आइडल सीजन 16 में मचाया धमाल, पहुंचे टॉप 30 में

Ananya soch: Jaipur's Parinay Jain Bakliwal made a splash on Indian Idol Season 16, reaching the top 30

अनन्य सोच। Indian Idol Season 16: पिंक सिटी के युवा गायक परिणय जैन बाकलीवाल ने अपनी मधुर आवाज़ और शानदार प्रस्तुति के दम पर देश के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ के टॉप 30 में जगह बना ली है. हाल ही में प्रसारित एपिसोड में उनकी ऊर्जावान परफॉर्मेंस ने दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शो की जज श्रेया घोषाल ने उनकी गायकी की तारीफ करते हुए कहा कि “उनकी आवाज़ में गहराई और भावनाओं का अद्भुत संतुलन है.”

गायन के साथ-साथ परिणय गिटार, की-बोर्ड, ड्रम्स और ढोलक जैसे वाद्य यंत्रों में भी निपुण हैं. उनके दादा राजा बाबू बाकलीवाल ने बताया कि परिणय ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपनी मां श्वेता बाकलीवाल से ली और आगे डॉ. विजेन्द्र गौतम से शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया. 

परिणय इससे पहले रेडियो सिटी जूनियर सुपर सिंगर, जयपुर आइडल और सुर संगम जैसी प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार जीत चुके हैं. वर्तमान में वे मुंबई में साउंड इंजीनियरिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन की पढ़ाई के साथ अपना बैंड ‘खोज दी बैंड’ चला रहे हैं. उनके ओरिजिनल गाने स्पॉटीफाई, एप्पल म्यूजिक और यूट्यूब पर उपलब्ध हैं. परिणय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और समाज को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया.