स्टार प्लस की 25वीं सालगिरह पर चमका स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025

स्टार प्लस की 25वीं सालगिरह पर चमका स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025

Ananya soch: Star Parivaar Awards 2025 shines on Star Plus' 25th anniversary

अनन्य सोच। स्टार प्लस ने अपने मनोरंजन के शानदार 25 वर्षों का जश्न मनाते हुए Star Parivaar Awards 2025 का भव्य आयोजन किया. हर साल की तरह इस बार भी यह अवॉर्ड शो चैनल के चर्चित धारावाहिकों और लोकप्रिय किरदारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया, लेकिन सिल्वर जुबली वर्ष होने के कारण यह शाम और भी खास रही. 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई, जिसने पूरे इवेंट को यादगार बनाने का माहौल तैयार किया. रेड कार्पेट पर टीवी इंडस्ट्री की नामी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए. उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, शिवांगी जोशी, करण मेहरा, रोनित रॉय और करण पटेल जैसे सितारों ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया. 

इसके साथ ही स्टार प्लस के मौजूदा चर्चित कलाकार—रुपाली गांगुली, समृद्धि शुक्ला, मेघा चक्रवर्ती, कान्वर ढिल्लों, अद्रिजा रॉय, विशाल सिंह, रिया शर्मा, अरिजीत तनेजा और कई अन्य ने भी मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इन सितारों ने इस सिल्वर जुबली इवेंट को एक सच्चे स्टार-स्टडेड सेलिब्रेशन में बदल दिया. 

अवॉर्ड्स नाइट में केवल ग्लैमर ही नहीं, बल्कि शानदार डांस परफॉर्मेंस और भावनाओं से भरे पलों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. पुराने दिग्गज कलाकारों से लेकर नए सितारों तक सभी को सम्मानित किया गया, जिससे यह शाम हर पीढ़ी की रचनात्मकता और योगदान का उत्सव बन गई. 

 कुछ प्रमुख विजेता:

बेस्ट शो                           अनुपमा

बेस्ट एक्टर (मेल)–    करण पटेल (ये है मोहब्बतें)

बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल)रुपाली गांगुली (अनुपमा)

फेवरेट नया चेहरा (फीमेल)*– समृद्धि शुक्ला (धरतीपुत्रा)

फेवरेट ऑन-स्क्रीन जोड़ी – शिवांगी जोशी और कान्वर ढिल्लों

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 ने न केवल पिछले 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को यादगार बनाया, बल्कि आने वाले समय में और भी प्रेरक और मनोरंजक कहानियों का वादा किया.