बिना इमोशन के नहीं चलती कोई भी एक्शन मूवी-अजय देवगन

बिना इमोशन के नहीं चलती कोई भी एक्शन मूवी-अजय देवगन

Avinash

अनन्य सोच, मुम्बई। "यू मी और हम" सहित तीन फिल्मों के निर्देशन के  बाद अपने निर्देशन में पहली एक्शन मूवी ला रहे अजय देवगन ने होली पर अपनी फिल्म "भोला" का ट्रेलर लॉन्च किया। पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर थ्री डी आईमैक्स पर रिलीज किया गया है।  इस फ़िल्म में उनके साथ तब्बू मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म में विनीत कुमार, गजराज राव, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, अमला पॉल आदि भी नज़र आयेंगे। अजय देवगन ने मीडिया को बताया कि यह फ़िल्म दक्षिण भारतीय फिल्म "कैथी" से इंस्पायर्ड है न कि उसका रीमेक है। दक्षिण में ब्लॉकबस्टर रही फिल्म कैथी में कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अजय देवगन का कहना था कि इस फ़िल्म की हिंदी कहानी, इसके पात्र और इसका कथानक सब कुछ नया है। कार्थी में पुलिस अफसर का जो रोल अभिनेता सुशील कुमार ने निभाया था लेकिन भोला में वो भूमिका तब्बू कर रही है। अजय ने बताया कि और भी बहुत सारे बदलाव हमने इसमें किये हैं। फ़िल्म को सिर्फ एक्शन मूवी का टैग दिए जाने की बात पर अजय देवगन का कहना है कि कोई भी एक्शन फिल्म तब तक नहीं चल सकती जब तक कि उसकी कहानी में इमोशन न हो। भोला भी पूरी तरह इमोशनल फ़िल्म है। एक्शन दृश्यों में आने वाले खतरों के सवाल पर उन्होंने बताया कि पहले एक्शन करने में अधिक खतरा रहता था। बच्चन साहब की एक्शन फिल्में जिनमें वे खुद एक्शन करते थे , बहुत जोखिम हुआ करता था क्योंकि उस समय न हार्नेस केबल होते थे, न प्रोटेक्टिव गियर अच्छे होते थे और बॉडी डबल्स भी कम थे लेकिन आज यह सारी सुविधाएं हैं इसलिए एक्शन थोड़ा आसान हो गया है।  1998 में रिलीज हुई 'मेजर साब' का जिक्र करते हुए अजय देवगन कहते हैं, हमारा काम आसान भी है और मुश्किल भी. उस समय मिस्टर बच्चन एक्शन किया करते थे. 'मेजर साब' करते हुए वो घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि वो तीस फीट कूदेंगे. ये तीन मंजिल ऊंचा था. मैंने उनसे कहा कि ये सीन मत करिए. इसे डुप्लीकेट के साथ करते हैं. पर उन्होंने कहा कि नहीं हम इसे करेंगे. हमने वो सीन किया और चोट भी आई. पर यही तो एक्साइटमेंट होता है. अजय ने कहा कि भले ही एक्शन थोड़ा आसान हो गया हो लेकिन जोखिम तो फिर भी रहता ही है। फ़िल्म की कहानी के बारे में उनका कहना था कि यह बाप बेटी के रिश्ते पर बनी एक  एक्शन एडवेंचर फ़िल्म है जिसमें एक ऐसे निर्भीक और साहसी पिता भोला की कहानी है जो कई तरह की विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए अपनी बेटी तक पहुंचता है।वह शिव भक्त है और उसका मुख्य हथियार त्रिशूल है।  उसके लिए ड्रग माफिया, भ्रष्ट ताकतें और कई बार मिली असफलताएँ भी उसकी राह नहीं रोक पाती। भोला बाहर से जितना योद्धा है भीतर से उतना ही सरंक्षक है। फेन्स द्वारा अजय को मास महाराज कहे जाने पर उन्होनें कहा कि यह सब तो आपका प्यार ही। मैं तो एक साधारण सा कलाकार हूँ बस। फ़िल्म के कारोबार की उम्मीद पर अजय का कहना था कि वो पहले से कोई टार्गेट फिक्स नहीं करते। फ़िल्म दर्शकों को पसंद आएगी तो चलेगी।


अभिनेत्री तब्बू का कहना था कि अजय देवगन के साथ काम करना हमेशा सुकून व आनंद देता है। उन पर इतना भरोसा रहता है कि कुछ भी रोल वे आसानी से करवा लेते हैं। मैंने पहली बार एक्शन किया है और उसका सारा क्रेडिट अजय और उनकी टीम को जाता है। एक्शन में खतरे तो होते हैं लेकिन जब अजय जैसे कलाकार निर्देशक आपके साथ हो तो डरने व घबराने की कोई बात नही। कोई सीन करने में मुश्किल हो तो अजय को सिर्फ एक फोन करो और वो कहेगा ,सब हो जाएगा और हो भी जाता है। इस फ़िल्म के लिए जब उसने बात की तो मुझे पता था कि यह मारधाड़ वाली फिल्म है लेकिन उसने कहा कि यह बिल्कुल भी मुश्किल वाली बात नहीं है। जब तब्बू से पूछा गया कि क्या अजय देवगन रीयल लाइफ में भोले हैं तो तब्बू ने कहा कि बिल्कुल नहीं। अजय बाहर से जितना भोला नज़र आता है दरअसल उतना भोला है नहीं लेकिन वो एक अच्छा इंसान जरूर है।
अभिनेता दीपक डोबरियाल से फिल्म भोला में उनके निगेटिव रोल को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर दीपक डोबरियाल ने कहा है कि- 'अक्सर आपने मुझे कॉमेडी रोल में देखा है लेकिन ये मेरा लिए एक दम नया है, जिसका क्रेडिट साफतौर पर अजय देवगन को जाता है. जिस तरीके से भोला में मेरा किरदार नजर आ रहा है. वो सबसे अलग है. अजय देवगन भाई की बदौलत ही मैं इस रोल को करने में सफल रहा हूं.' इस तरह से दीपक डोबरियाल ने भोला में अपने खलनायक वाले किरदार पर चर्चा की है.