ट्रांसजेंडर्स पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'अहम् अस्मि' का टीज़र वीडियो 

नेशनल ट्रांसजेंडर डे पर रिलीज़ हुआ

ट्रांसजेंडर्स पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'अहम् अस्मि' का टीज़र वीडियो 

अनन्य सोच, जयपुर। फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स जयपुर में ट्रांसजेंडर्स के लिए काम करने वाली ngo नयी भोर संस्था के साथ मिलकर किन्नर समाज पर शॉर्ट फिल्म बना रहा है. 15 अप्रैल को नेशनल ट्रांसजेंडर डे पर नयी भोर संस्था द्वारा शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में आयोजित किन्नर समारोह में फिल्म 'अहम् अस्मि' का टीज़र वीडियो प्रदर्शित किया गया.साथ ही निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स के इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज़ किया गया. इस फिल्म को बनाने की प्रक्रिया में संस्था के ट्रांसजेंडर्स के साथ वर्कशॉप की जा रही है, जिसमें उन्हें एक्टिंग और पर्सनल स्किल्स की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. राजस्थान में ट्रांसजेंडर लीडर और नयी भोर संस्था की निदेशक महामंडलेश्वर पुष्पा माई ने बताया कि वो इस फिल्म के माध्यम से किन्नर समाज के प्रति लोगों में जागरूकता और उनके प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना चाहती हैं. माई ने बताया कि वो समाज को किन्नरों को अपनाने का सन्देश देना चाहती हैं. किन्नर भी इसी समाज का हिस्सा हैं और उन्हें भी आम ज़िन्दगी जीने का हक़ है. इस संस्था में माई ट्रांसजेंडर्स के डेवलपमेंट के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं और उनकी बेहतर ज़िन्दगी और हक़ की लड़ाई लड़ रही हैं.

निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स के निदेशक नवीन शर्मा और मौलश्री ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से वो ट्रांसजेंडर्स की ज़िन्दगी और उनकी कहानी को समाज को दिखाना चाहते हैं. उनका कहना है कि ट्रांसजेंडर्स के साथ रहकर उन्होंने और नज़दीकी से इस चीज़ को महसूस किया कि उनकी भी वही भावनायें, एहसास, टैलेंट और सपने हैं जैसे किसी भी नर या नारी के हैं. हमारे समज में उनके प्रति सोच में बदलाव की ज़रूरत है.

किन्नर समाज पर आधारित इस शॉर्ट फिल्म को मई 2023 में रिलीज़ किया जायेगा, जिसका निर्जीत एंटरटेनमेंटस द्वारा आयोजित खम्मा घनी जयपुर फिल्म फेस्टिवल के आने वाले संस्करण में इसका प्रदर्शन भी किया जायेगा.