कोटा की नंदिनी गुप्ता बनीं फैमिना मिस इंडिया

कोटा की नंदिनी गुप्ता बनीं फैमिना मिस इंडिया

अनन्य सोच, जयपुर। Rajasthan के कोटा जिले की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज जीता. शनिवार की देर रात हुए इवेंट में ये ताज गुप्ता ने अपने नाम किया. ये ताज पिछले साल की मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने गुप्ता को पहनाया. अब नंदिनी मिस वर्ल्ड-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मिस इंडिया 2023 में स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप और श्रेया फर्स्ट रनर-अप रहे। नंदिनी कोटा के पुरानी सब्जी मंडी की रहने वाली हैं। मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष मिस इंडिया के लिए तीन गर्ल्स का चयन किया जाता है, जिसमें से एक कंटेस्टेंट राजस्थान को रिप्रेजेंट करती है. मिस इंडिया राजस्थान के टाइटल से नवाजी जाती है. इसके बाद मिस इंडिया फाइनलिस्ट के रूप में राजस्थान को रिप्रेजेंट करती हैं. इसी कड़ी में इस बार कोटा की नंदिनी गुप्ता ने फैमिना मिस इंडिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया व मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.गौरतलब है कि मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब भी दिया जाता है, जो कि मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. यह राजस्थान के लिए दूसरा मौका है. जब राजस्थान ने मिस इंडिया बन मिस वर्ल्ड में अपनी दावेदारी पेश की है. इससे पूर्व सुमन राव में भी मिस इंडिया बन राजस्थान का गौरव बढ़ाया था. मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए नंदिनी गुप्ता को बधाई दी है. मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट किया है.