Nari Shakti Samman ceremony: नारी शक्ति सम्मान समारोह सम्पन्न
Ananya soch: Nari Shakti Samman ceremony
अनन्य सोच। Nari Shakti Samman ceremony: "नारी शक्ति सम्मान समारोह" (Nari Shakti Samman ceremony) की तरफ से आयोजित "मेकअप अवार्ड सेमिनार शो" सीजन 9 मे "मिस ग्लैम राजस्थान" एवं "बेस्ट कैट वॉक" का अवार्ड पिंकसिटी जयपुर की एस एम एस हॉस्पिटल मे कार्यरत सौम्या खत्री को दिया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि "बिदाई फेम" एक्ट्रेस सना खान रही. जिन्होंने विनर रही सौम्या को शेश एवं क्राउन पहनाकर उन्हें टाइटल अवार्ड दिया.
सौम्या ने बताया की वो बचपन से डांस एवं मॉडलिंग मे रूचि रखती है. साथ ही समाज मे नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चैरिटी कर उनका सहयोग भी करती है. सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ एवं परिवारजनों को दिया.