देशभर से आईं मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

देशभर से आईं मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

अनन्य सोच, जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मानसरोवर स्थित होटल प्राइम सफारी में किया गया। वेस्टर्न, ट्रेडिशनल व इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स थीम पर टोटल चार राउंड्स में कम्पलीट हुए फैशन सीक्वेंस में फिनाले के लिए सेलेक्ट हुए टॉप 25 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने टाइटल क्राउन के लिए कैटवॉक की। 

शो आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि इस पेजेंट में मुम्बई, दिल्ली, इंदौर, चंडीगढ़, कोलकाता, असम, गुड़गांव, जयपुर जैसे अन्य शहरों से मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया है। इस पेजेन्ट में 16 से अधिक ऐज ग्रुप के मिस व मिसेज कैटेगरी के मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया है। मिस में 15 और मिसेज  में 10 मॉडल्स ने इस फिनाले में अपनी जीत की दावेदारी पेश की। इस ग्रैंड फिनाले से पहले सभी फाइनलिस्ट के लिए फोटोशूट, टैलेंट राउंड, ग्रूमिंग सेशन, इंट्रोडक्शन राउंड जैसी एक्टिविटीज का आयोजन किया गया था। 

उन्होंने आगे बताया कि इस ग्रैंड फिनाले इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन सुनीता जैशवानी, प्रियंका और अपैक्स यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग स्टूडेंट्स द्वारा शोकेस किया गया। मॉडल्स का खूबसूरत मेकओवर हेयर मास्टर सैलून की आरती शर्मा द्वारा किया गया। इस फैशन इवेंट में नैंसी सिंह व गौरव योगी जूरी मेंबर की भूमिका में मौजूद रहे। पीहू सिंह ने बतौर शो स्टॉपर इस इवेंट में शिरकत की। शो की कोरियोग्राफी राहुल शर्मा द्वारा की गई।