ग्लैमर बाय हर्षिता मेकअप स्टूडियो एन्ड इंटरनेशनल एकेडमी की हुई ग्रैंड लॉन्चिंग
शहर की जानी मानी मॉडल्स, ब्लॉगर्स और फैशन इंफ्लुएंसर्स रहे इस ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा
अनन्य सोच, जयपुर। स्टाइलिश पोज में अपने लुक्स को प्रेजेंट करती हुईं शहर की प्रोफेशनल मॉडल्स, वर्कशॉप में सीनियर्स से टिप्स लेते मेकअप आर्टिस्ट्स व स्टूडेंट्स और मेकअप व उसके बदलते ट्रेंड्स पर चर्चा करते ब्लॉगर्स व फैशन इंफ्लुएंसर। मौका था राजधानी जयपुर में रविवार को वैशाली नगर स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फीमेल सर्विस वाले सैलून "ग्लैमर बाय हर्षिता मेकअप स्टूडियो एन्ड इंटरनेशनल एकेडमी" के पिंक थीम बेस्ड सॉफ्ट लॉन्चिंग सेरेमनी प्रोग्राम का। जिसमें शहर की प्रोफेशनल मॉडल्स ने कैटवॉक कर एवं फोटोशूट सेशन के द्वारा मेकअप आर्टिस्ट हर्षिता के लेटेस्ट व ट्रेंडी मेकअप कलेक्शन को रिप्रेजेंट किया। कई ब्यूटी व फैशन इंफ्लुएंसर भी इस एक्टिविटी का हिस्सा रहे, उन्होंने भी मेकअप के बदलते ट्रेंड्स पर चर्चा की और अपने आइडियाज शेयर किए। सैलून की ऑनर व प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हर्षिता नय्यर ने लेटेस्ट ट्रेंड्स वाले मेकअप टिप्स से सबको रूबरू कराया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस सैलून के माध्यम से हम मेकअप की इंटरनेशनल टेक्निक को लोगों तक ले करके जाएंगे और उनको अलग अलग वर्कशॉप्स के जरिए नए सब्जेक्ट्स से अवगत कराएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि किस तरह से सर्दी के इस माहौल में कूल व सिंपल मेकअप कर सुंदर दिखा जा सकता है, पिम्पल फ्री स्किन पाने के लिए कौनसे प्रोडक्ट्स का उपयोग बेहतर रहता है, हाइड्रा फेशियल व डीटैन कब कराना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्किन, हेयर, बॉडी स्पा से जुड़ी जानकारी भी साझा कीं।
हर्षिता ने आगे बताया कि ब्राइडल सीजन को देखते हुए काफी सारी एडवांस टेक्निक का इस्तेमाल कर मेकओवर किया जाएगा। अब तक शहर में काफी हद तक एक सेट पैटर्न पर मेकओवर हो रहा था, जिसमें एक रेवोल्यूशन की जरूरत थी। इस सैलून के माध्यम से काफी सारे एक्सपेरिमेंट है जो मेकअप इंडस्ट्री में किए जाएँगे और जयपुराइट्स नए व डिफरेंट तरीके के स्किन फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का उपयोग कर पाएँगे।