शादियां में दिखी राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर की छठा

राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित हुआ शो  जोधपुर और जयपुर के डिज़ाइनर्स ने शोकेस किया वेडिंग कलेक्शन शादियां में जोधपुरी और राजपूती पोशाकों से सजी दिखी मॉडल्स

शादियां में दिखी राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर की छठा

अनन्य सोच, जयपुर। दूल्हा दुल्हन के रूप में सजे मॉडल्स ने रैंप पर राजस्थानी कला और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन किया। कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा था रविवार को राजस्थान दिवस की संध्या पर राजस्थान पर्यटन, महिला एवं बाल विभाग, अमृता हाट, सरस एवं पीएचईडी के सहयोग से आयोजित हुए ब्राइडल और ज्वेलरी शो 'शादियां' का। होटल क्लार्क्स आमेर में हुए शो में शहर के कई मंत्रीगण और गणमान्यों के समक्ष विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके गोयल, नगरीय विकास विभाग संयुक्त सचिव आरएएस संचिता बिश्नोई, पीएचीडी संयुक्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता सतीश जैन और शादियां से संचित माथुर ने शो का उद्घाटन किया।

राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर को प्रमोट करने के उदेश्य से आयोजित हुए इस शो के दौरान चार फैशन राउंड्स में डिज़ाइनर्स ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया। जिसमें शो का मुख्य आकर्षण ग्रैंड ओपनिंग में सत्यम साड़ीज के डिज़ाइनर परिधान रहें। जिसमें देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से साड़ियों पर कारीगिरी व फैब्रिक को डिस्प्ले किया। 
वहीं दूसरे कलेक्शन में मोहित ढींगरा ने अपने मेन्स कलेक्शन को प्रस्तुत किया। तीसरे राउंड में सरपेच जोधपुर की ओर से रविंद्र सिंह शेखावत ने राजपूती बंद गला, अचकन, साफा, शेरवानी, जोधपुरी और ब्रिजेस को मेल मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। वहीं भव्य रूप से आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में में जोधपुर से आए डिज़ाइनर गजेंद्र पल सिंह भाटी के ट्रेडिशनल और हैवी कलेक्शन को मॉडल्स ने अपने राजपूती पोषक और शिफॉन साड़ियों को रैंप पर शोकेस किया। जिसके साथ पोल्की, सोने और कुंदन के हैवी ब्राइडल सेट्स और ज्वेलरी के साथ ही श्री हरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स से वैभव और वरुण जौहरी ने राजपूती ब्राइडल लुक्स को डिस्प्ले किया।


'शादियां' से संचित माथुर ने बताया कि राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम के जरिये हम राजस्थान में एक ऐसा मंच तैयार करना चाहते है जहां शादी से जुड़ी सभी आवश्यक जरूरतों के लिए दूल्हा-दुल्हन एक ही छत के नीचे सभी तैयारियां कर सके। साथ ही डिज़ाइनर और कलाकारों को अपने हुनर और कला को शोकेस करने के लिए एक मंच मिल सके। शो में विभिन्न राउंड्स के जरिए ब्राइडल मेन्स और विमेंस वियर, ज्वेलरी और मेकअप ट्रेंड्स को शोकेस करने की कोशिश की गई।