किड्स फैशन शो :बच्चों ने रैम्पवॉक से किया जजेज़ को इम्प्रेस

किड्स फैशन शो :बच्चों ने रैम्पवॉक से किया जजेज़ को इम्प्रेस

अनन्य सोच, जयपुर। नन्हें-मुन्हों ने अपनी मां के साथ कदम से कदम मिलाते हुए रैंप पर वॉक कर दर्शकों का मन मोहा। कुछ ऐसा ही नजारा था स्टूडियो बिग बॉस द्वारा रविवार को बिड़ला सभागार में आयोजित हुए किड्स फैशन शो और ममाज क्यूट बेबी कांटेस्ट के आयोजन का। कार्यक्रम के दौरान सभी 1 साल से छोटे बच्चें अपने मम्मी व पापा के साथ स्टेज पर रैम्पवॉक करते नजर आए। 4 ग्रुप में विभाजित बेबी कांटेस्ट में सभी ग्रुप में बच्चों को प्रिंसेज़ ऑफ़ द ईयर, प्रिंस ऑफ़ द ईयर, फोटोजेनिक बेबी, बेस्ट ड्रेस्ड बेबी, हेल्थी बेबी, मॉम एंड चाइल्ड बेस्ट पोस्टर व सोशल मीडिया फेम पुरस्कार दिए गए। हर ग्रुप में बेस्ट कपल का भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चों ने शिरकत की। किड्स फैशन शो को 6 सीक्वेंस में किया गया। जहां नन्हें-नन्हें क़दमों से 4 से 8 तक के बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रैंपवॉक किया और अपनी मनमोहक अदाओं के साथ सभी का दिल जीत लिया। 

इस दौरान स्टूडियो बिग बॉस के डायरेक्टर अशोक राज सिंह और एक्ट टू एक्शन से क्रेतेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल के कुछ विजेताओं को भी इस दौरान अचीवर्स अवार्ड भी दिए गए।  जहां रेडियंस अकादमी की फैशन सीक्वेंस में फ्लोरल थीम पर 40 लड़कियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर फर्स्ट इंडिया के जगदीश चंद्र ने शिरकत की। साथ ही ज्यूरी में डॉ कुलदीप मोहन सहाय, डॉ मंजू सहाय, कविता चौहान व मॉडल्स आकांक्षा भल्ला, देवश्री हाडा, श्वेता राजे, वरुणवयी सिंह व कल्पना गुप्ता ने सभी बच्चों की अठखेलियों का आनंद लिया।