जयपुर की हिमाद्रि भटनागर बनी मिस्टर सुपरानेशनल की नेशनल डायरेक्टर
भारत में 4 से 12 मई तक खुलेंगे मिस्टर सुपरानेशनल इंडिया के रजिस्ट्रेशन - पोलैंड में 3-15 जुलाई को होगा मिस्टर सुपरानेशनल 2023 का आयोजन
अनन्य सोच, जयपुर। मेल ब्यूटी कांटेस्ट मिस्टर सुपरानेशनल के लिए हिमाद्रि भटनागर को भारत का नया नेशनल डायरेक्टर चुना गया है। जयपुर की हिमाद्रि एक इंटीरियर डिज़ाइनर, योग इंस्ट्रक्टर के साथ ही मिसेज़ यूनिवर्स की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। भारत अब तक मिस्टर सुपरानेशनल में उम्दा प्रदर्शन से 1 विजेता, 1 रनरअप और 3 मिस्टर एशिया टाइटल जीत चूका है। अब हिमांद्री भारत में इस पैजेंट के लिए नए प्रतिभागियों की तलाश शुरू कर रही है जिसके रजिस्ट्रेशन 4 मई से 12 मई तक खुले रहेंगे। इससे जुड़ी जानकारी देते हुए हिमाद्री ने बताया कि इस पैजेंट को नई उच्चाइयों पर ले जाने के लिए मेरे साथ अंतर्राष्ट्रीय पैजेंट मेंटर और क्रिएटिव डायरेक्टर मेल्विन नोरोन्हा और कॉनरॉय (जेएनडी) भी जुड़े है जो देश के कोने-कोने से प्रतिभाओं को ढूंढ कर ये प्लेटफार्म प्रदान करेंगे। मिस्टर सुपरानेशनल भारत से अपना प्रतिनिधित्व ढूंढ रहा है जो जून के पहले हफ्ते में होने जा रहे नेशनल फाइनल्स में जीतने होने के बाद पोलैंड में 3-15 जुलाई को होने जा रहे मिस्टर सुपरानेशनल 2023 में भारत को प्रतिनिधित्व करेगा।