किड्स फैशन शो : चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी को बेस्ट ड्रेस बॉय और मोस्ट एक्टिव बॉय का अवार्ड, जीता सभी का दिल
अनन्य सोच, जयपुर। बिरला ऑडिटोरियम में रविवार को स्टूडियो बिग बॉस की और से आयोजित किड्स फैशन शो में चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी ने सभी जजेज का दिल जीतकर बेस्ट ड्रेस बॉय और मोस्ट एक्टिव बॉय का अवार्ड अपने नाम कराया. गौरतलब है कि अर्विक समय समय पर अपने टैलेंट की वजह से सुर्खियों में बने रहते है. इस किड्स शो में अर्विक ने अपने ड्रेस सेंस से सभी को अपनी और आकर्षित किया. इस दौरान अर्विक का रेम्प वॉक में भी जादू चला. कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चों ने शिरकत की.