jewelery show: ज्वैलरी शो में नज़र आया परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन
देश की नामी मॉडल्स ने पहने शाही परंपरा के चूड़ा, टीका, राजपूती आड़ औेर हथ फूल मॉडल्स ने शो केस किए सीमा टाटीवाला की लेटेस्ट डिजाइन्स
Ananya soch: jewelery show
अनन्य सोच,जयपुर। jewelery show: शहर में रविवार को राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में ज्वैलरी शो ‘ग्लैमर एंड एलीगेन्स’ का आयोजन किया गया. विरोक बाय टाटीवालाज़ की ओर से आयोजित किए इस शो में ज्वैलरी डिजायनर सीमा टाटीवाला की डिजाइन की गई लेटेस्ट ज्वैलरी का देश की नामी सुपर मॉडल्स मिस राजस्थान-2023 वैष्णवी शर्मा, मिस अर्थ इंडिया-2023 प्रियन सेन, मिस राजस्थान-2022 तरूश्री राय, मिस कोसमो इंडिया परिधि शर्मा और टीजीपीसी फर्स्ट रनर अप रिया जाखड़ ने रैंप पर प्रदर्शन किया. शो के संयोजक राजीव टाटीवाला और अक्षरा टाटीवाला केड़िया ने बताया कि ‘ग्लैमर एंड एलीगेन्स’ नामक इस शो की खासियत ये रही इसमें परंपरा के साथ आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन नजर आया जो की युवा पीढ़ी ने विशेष रूप से पसंद किया. पाश्चात्य संगीत और राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों के पारंपरिक संगीत की मधुर धुनों और सतरंगी रोशनी से सजे इस अनूठा शो का पहला राउंड फ्यूजन का रहा जिसमें मॉडल्स ने तरह तरह के कलर स्टोन्स, डायमंड और नवरत्नों के सोने में जड़े हार, कर्ण फूल, काकटेल रिंग्स, 14,18 व 22 कैरेट की चूड़ियां व डायमंड के टीके को पहनकर दर्शकों के पास से निकलते हुए कैटवॉक की.
-नजर आए शाही परंपरा के आभूषण
शो का दूसरा राउंड ब्राइडल का था जिसमें मॉडल्स ने हमारी शाही परंपरा के चूड़ा, टीका, राजपूती आड़, हथ फूल, नथ, बोरला, बाजूबंद, सरपेच और माथा पट्टी जैसे ब्राइडल के पारंपरिक आभूषणों का प्रदर्शन किया. इन आभूषणों में पोलकी के बड़े स्टोन पर कार्विंग करके 24 कैरेट सोने में की गई डिजाइनिंग देखने योग्य थी. इस पूरे शो को मंचीय ऑपचारिकताओं से दूर रखा गया और मॉडल्स ने स्टेज पर बने रैंप पर कैटवॉक करने के बजाय दर्शकों केे बीच में से गुजरते हुए कैटवॉक की जिसकी वजह से आभूषण प्रेमियों को एक एक ज्वैलरी के छोटे से छोटे रूप का आसानी से देखने का मौका मिला.
-अंकित की कॉमेडी ने खूब हंसाया
दोनों राउंड्स के बीच आए अंतराल में जाने-माने कॉमेडियन कीकू शारदा की शैली में कॉमेडी करने वाले इंदौर के युवा कॉमेडियन अंकित सिसोदिया ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.