Doctors Premier League: डॉक्टर्स प्रीमियर लीग का पोस्टर का विमोचन

Doctors Premier League: डॉक्टर्स प्रीमियर लीग का पोस्टर का विमोचन

Ananya soch: Doctors Premier League 

अनन्य सोच। Doctors Premier League postor launch: डॉक्टर सोशल वेलफेयर एंड सोसाइटी की ओर से डॉक्टर प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-17 का आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में सोसाइटी की ओर से इस क्रिकेट लीग के पोस्टर का विमोचन किया गया. एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी द्वारा यह पोस्टर विमोचन किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर एवं चेयरपर्सन डॉ. शिवराज सिंह राठौड़, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. अनुराग शर्मा व डॉ. राजीव वशिष्ठ और टॉपलाइन वेंचर्स के सीईओ संजय व्यास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. 

डीपीएल के आयोजक व संस्थापक डॉ. शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि गत 16 वर्ष से लगातार डॉक्टर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष सीजन 17 है. इसका पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा। इस बार के सीजन में भी देशभर के डॉक्टर्स की टीमें क्रिकेट खेलेंगी. इसमें महिला व पुरुष, दोनों श्रेणियों में मैच आयोजित किए जाएंगे. हर बार डीपीएल एक नई थीम पर आयोजित किया जाता है. इस बार की थीम 'गुड मेंटल हेल्थ' रखी गई है. डॉक्टर्स को भी लंबे वर्किंग शेड्यूल की वजह से खराब मेंटल हेल्थ से जूझना पड़ता है. खेलों में प्रतिभागिता और आपसी मेल-मिलाप मेंटल हेल्थ को सही रखने में मदद करता है. इसी विचार के साथ इस बार की थीम तक की गई है.