Montrose Runway Fashion Week: मॉन्ट्रोज़ रनवे फैशन वीक 8 और 9 मई को

Ananya soch: Montrose Runway Fashion Week 

अनन्य सोच। Montrose Runway Fashion Week:  गुलाबी नगर के फैशन की फिजा में मॉन्ट्रोज़ रनवे फैशन वीक एक नई रंगत लेकर आ रहा है. 8 और 9 मई 2024 को जवाहर सर्किल स्थित कैवल्लो पोलो क्लब में आयोजित होने वाले मॉन्ट्रोज़ रनवे फैशन वीक के 14वें एडिशन में जयपुरवासियों को स्थापित और उभरते हुए डिजाइनरों, मेकअप कलाकारों और मॉडलों की अनूठी भागीदारी देखने को मिलेगी. एमआरएफडब्ल्यू के आदर्श वाक्य 'शो फॉर ए कॉज़' की सीरीज में होने वाले इस फैशन शो में एक ही प्लेटफॉर्म पर फैशन, मनोरंजन और ब्यूटी का संगम नजर आएगा. एमआरएफडब्ल्यू के फाउंडर विशाल मॉन्ट्रोज़ और सह संयोजक नितिन भारद्वाज के अनुसार पीपुल्स च्वाइस इवेंट्स के डायरेक्टर राहुल खुराना के संयोजन में होने जा रहे मॉन्ट्रोज़ रनवे फैशन वीक में मेल-फीमेल मॉडल्स रैम्प पर कैटवॉक कर देश के विभिन्न शहरों से आए नामी फैशन डिजाइनर्स का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस करेंगे. इस दौरान पप्पी सॉन्ग भी रिलीज किया जाएगा.