Shilpa Shetty honored 70 achievers: 70 अचीवर्स को अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए शिल्पा शेट्टी ने किया सम्मानित
70 अचीवर्स को 40 कैटेगरीज में किया गया सम्मानित इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2023 का भव्य समापन
Shilpa Shetty honored 70 achievers:
अनन्य सोच, जयपुर। प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल के साथ गुलाबी नगरी की शाम में चार चांद लगाए. मौका था इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2023 के शहर के जयपुर मैरियट होटल में भव्य आयोजन का. इस कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुके लगभग 70 हस्तियों को सम्मानित किया गया. जहां 70 अचीवर्स को 40 से ज्यादा कैटेगरीज, जैसे फैशन, एजुकेशन, बिज़नेस, आर्ट एंड कल्चर, मेडिकल, ज्वेलरी, ब्लॉगर, एफ एंड बी, डिफेन्स में चयन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि फ़र्स्ट इंडिया ग्रूप के सीईओ जगदीश चंद्रा, कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुरभि गुप्ता, प्रबंधक रिंकु सिंह गुर्जर, अंबालिका शास्त्री सहित राज खान, रोहित जैन, गोल्डन बॉयज, कोणार्क जैन, हुकुम सिंह कुंपावत द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया. कार्यक्रम में फैशन सीक्वेंस भी आयोजित हुआ, जिसमें एलीट मिस राजस्थान के टैलेंट ने रैंप पर नए ट्रेंड्स को शोकेस किए. साथ ही कॉमेडी नाइट्स विद कपिल फेम कॉमेडियन और एंकर विकल्प मेहता ने सभी दर्शकों को खूब गुदगुदाया.
बाद में सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी ने बेस्ट क्रिप्टो टोकन इन इंडिया के लिए बिट फार्मा टोकन, सोशल एक्टिविस्ट डॉ प्रीती सोनी, बेस्ट फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट जसमीत कौर, बेस्ट ज्वेलरी डिज़ाइनर रिंकू सैनी, बेस्ट पीआर एजेन्सी इन राजस्थान स्पॉट्लाइट पीआर, बेस्ट इन द फील्ड ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर रश्मि गुप्ता, बेस्ट डायटीशियन निशिका आदि कैटेगरीज में अवार्ड्स प्रदान किए गए।