Jaipur Couture Show-2024: कपड़ों पर सजा जूलरी का संसार

Ananya soch: Jaipur Couture Show-2024
अनन्य सोच। Jaipur Couture Show-2024: डायमंड्स और पर्ल से सजी ब्राइड और ग्रूम के गारमेंट्स गुलाबी नगरी के रैंप पर होंगे. साथ ही सस्टेनेबिलिटी पर बेस्ड गुजराती थीम पर कलेक्शन शोकेस किया जाएगा और बॉलीवुड सेलिब्रिटी रैंप वॉक करेंगे. मौका होगा मानसरोवर स्थित अलंकारा रिसोर्ट में 31 मई से 2 जून तक होने वाले जयपुर कॉट्योर शो-2024 सीजन-12 का. इसके लिए फोर्थ लुक लॉन्च हाउस ऑफ पीपल होटल लास वेगास में किया गया.
इस दौरान मॉडल्स ने खूबसूरत कलेक्शन की पहली झलक पेश की. इस मौके पर एचओपी से विक्की गौड़ और मिथुन चोरसिया, दीपक नाहर, डिजाइनर हीना बेलानी, दीक्षा, नीकिता गौतम, स्पूर्ति अनूताला, एचओपी हैड शेफ नंद लाल, ऋषि व्यास, सोशलाइट सोरव दिवेदी और मॉडल्स मौजदू रहीं.
सुजानी क्राफ्ट में हैंडलूम फेब्रिक:
वीजीयू से डिजानर्स युवाओं ने इस मौके पर मॉडल्स पर अपने कलेक्शन की पहली झलक दशाई. उन्होंने बताया, कि सुजानी क्राफ्ट में हैंडलूम में फेब्रिक बनाते हैं। उसको नए रूप में मोडिफाई किया है, जिसमें शीट फेब्रिक यूज किया गया है. शो में 5 मेल और 5 फीमेल गारमेंट्स शोकेस किए जाएंगे.
शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, कि कोड वीजीयू के लिए दो शो स्टॉपर होंगे, जिसमें एलीट मिस राजस्थान श्वेता और पीहू चौधरी शामिल हैं. वहीं सेलिब्रिटी डिजाइनर हीना बेलानी के लिए रुतवी तिवाड़ी शो स्टॉपर बनेंगी.
कपड़ों पर चमकेंगे हीरो-मोती:
डिजाइनर हीना बेलानी ने बताया, कि ब्राइडल कलेक्शन शोकेस किया जाएगा. कलेक्शन में ब्राइड और ग्रूम दोनों को शामिल किया गया है, जिसमें डायमंडस और पर्ल को यूज किया गया है. इससे ये काफी हाई लुक और रेंज की ड्रेस बनी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शो स्टॉपर्स और 40 मॉडल्स:
गौरव ने बताया, कि शो में 3 दिन तक 40 से ज्यादा मॉडल्स जयपुर-दिल्ली से पार्टिसिपेट करेंगे. साथ ही बॉलीवुड से 5 एक्ट्रेस हमारे रैंप पर होंगी। इसमें बिग बॉस फेस एक्ट्रेस शामिल हैं.