नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड 2022 की ट्रॉफी और पोस्टर लॉन्च हुई
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे करेंगी 51 अचीवर्स को सम्मानित
20 नवंबर को आमेर स्थित इंडियाना पैलेस में आयोजित होगा कार्यक्रम
अनन्य सोच, जयपुर। अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुके 51 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। मौका होगा 20 नवंबर को आमेर स्थित इंडियाना पैलेस में आयोजित होने जा रहे नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड 2022 का। इसी कड़ी में शनिवार को ट्रॉफी अनविलिंग और पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम का गोपालपुरा रोड स्थित होटल ग्रैंड सफारी में आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक लूपा मुद्रा गोगोई, ऋषभ जैन, कार्यक्रम के प्रबंधक रिंकु सिंह गुर्जर, अंबालिका शास्त्री सहित प्रदीप बिसवाल, हुकुम सिंह कुंपावत, संदीप भल्ला और पवन गोयल ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों को साझा किया।
आयोजक लूपा मुद्रा गोगई ने बताया कि देश भर से चुने गए 51 अचीवर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सेलिब्रिटी गेस्ट और बॉलीवुड दीवा मुग्धा गोडसे कार्यक्रम में चार चांद लगाने के साथ ही सभी अचीवर्स को ट्रॉफी देते हुए सम्मानित करेंगी। ये सभी 51 अचीवर्स का विभिन्न कैटेगरीज, जैसे फैशन,एजुकेशन, बिज़नेस, आर्ट एंड कल्चर, मेडिकल, ज्वेलरी, ब्लॉगर, एफ एंड बी, डिफेन्स जैसी कैटेगरीज में चयन किया गया है। ट्रस्टेड विज़न संस्था की तरफ से हो रहे इस कार्यक्रम में फैशन शो, कल्चरल प्रोग्राम, लाइव बैंड परफॉरमेंस भी आयोजित होंगे। साथ ही शहर के कई जाने-माने और चर्चित गणमान्य भी मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।