theatre drama paper leak: नौकरी नहीं लगी तो नौजवान ठगने लगे मासूम लोगों को

theatre drama paper leak: नौकरी नहीं लगी तो नौजवान ठगने लगे मासूम लोगों को

Ananya soch: theatre drama paper leak

अनन्य सोच। theatre drama paper leak: आगाज दी अमेजिंग रंगमंच ग्रुप प्रस्तुत थियटर ड्रामा पेपर लीक का मंचन रवींद्र मंच पर किया गया। कहानी में कलाकारों ने दर्शया, कि एक रिटायर पेंशन धारी व्यक्ति के पास एक फोन आता है और साथ ही एक ओ टी पी आता है. कुछ सैकंड मे 10 लाख खाते से निकाल लिए जाते हैं, जो उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में रखे थे. 

दूसरी ओर ठगी करने वाले नोजवानों को पटेल और उमेश के नाम से जानते हैं. नौकरी नहीं लगने के कारण लोगों को ठगने का काम करते हैं और आज तक पकड़े नहीं गए हैं. क्योकि ये पहले से ही प्रशासन से सेटिंग कर लेते थे. काफी साल बाद पटेल के पिताजी एक काम पटेल के हवाले करते हैं और वह काम पेपर लीक करने का था. पटेल रात-दिन पेपर लीक करने के अलग-अलग प्लान बनाता है. पटेल अपने साथी के साथ कोचिंग सेंटर खोलता है और कॉलेज स्कूल के फोन का डाटा चुराकर हर मोबाइल नंबर पर फोन लगाता है. काफी लोगों को ट्राई करने के बाद सुजाता नामक महिला को फोन लगता है. सुजाता की एक बहन है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए अच्छा कोचिंग सेंटर तलाश कर रही है. उमेश ने सुजाता को बातों-बातों में अपनी और ले लिया और सुजाता से वादा किया, कि आप की बहन निर्मला को अच्छी तैयारी करवा कर सरकारी नौकरी लगवा देंगे. ऐसे में सुजाता राजी हो जाती है। उमेश और पटेल 50 लाख रुपए बता देते हैं और अगले दिन सुजाता रुपए पटेल को जमा करा देती है. ऐसे में कई मोड लेती हुई कहानी आगे बढ़ती है. 

पीड़ित छात्रा का किरदार डॉ. बुलबुल नायक ने निभाया तो पीड़ित छात्रा की बड़ी बहन के किरदार मे खुशबू आसूदानी थी. वहीं माफिया गैंग मे शामिल मनन आसूदानी, करन सोनी, उमेश शर्मा थे. पुलिस के किरदार मे देवांग सैनी और राजेश्वरी भातरा और हिमांशु सोनी, राकेश सोनी, सोनिया आचार्य आदि कलाकारों ने अभिनय किया.