राजस्थान संगीत संस्थान में हुआ व्याख्यान
अनन्य सोच। राजस्थान संगीत संस्थान संस्थान में स्वरांजली कार्यक्रम के तहत नवाचार श्रृंखला में संगीत के विभिन्न क्षेत्रों के सुप्रसिद्ध कलाकारों का संगीत में योगदान को लेकर व्याख्यान प्रदर्शनों का आयोजन का शुभारंभ हुआ. संगीत संस्थान के प्राचार्य प्रो डॉ अरविंद मंडोला की परिकल्पना और निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रोफेसर विजयेंद्र गौतम द्वारा प्रारंभ में डॉ ज्योति भारती गोस्वामी का स्वागत किया गया. प्रोफेसर सुनीता श्रीमाली द्वारा सहायक आचार्य नृत्य डॉ गोस्वामी का संगीत कार्यों का परिचय दिया गया.
डॉ गोस्वामी ने नृत्य के प्रसिद्ध कलाकार पंडित बिरजू महाराज और पंडित राजेंद्र गंगानी की नृत्य बारीकियों से विद्यार्थीयो को विस्तार से समझाया. प्रोजेक्टर के द्वारा उनकी प्रस्तुतियों की बारीकियों को बताने के साथ ही भाव, मुद्रा फुटवर्क और स्वयं प्रस्तुति से भी विद्यार्थियों को जानकारी दी. इस अवसर पर संगीत संस्थान से प्रोफेसर शिवा व्यास , प्रोफेसर सीमा सक्सेना, डॉ गौरव जैन व अन्य कलाकार उपस्थित रहे.