19 से 23 मार्च तक जेकेके में  दृश्य कला का महोत्सव

19 से 23 मार्च तक जेकेके में  दृश्य कला का महोत्सव

Ananya soch: Festival of Visual Arts at JKK from 19th to 23rd March

अनन्य सोच। kala mela news: राजस्थान ललित कला अकादमी एवं जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में 19 से 23 मार्च तक जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में 24वें कला मेले का आयोजन होगा, जिसका शाम 5 बजे उद्घाटन होगा. अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि कला मेले में राजस्थान के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों के कलाकार भी हिस्सा लेने वाले हैं. 110 से अधिक स्टॉल्स पर कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. वैक्स कार्विंग आर्ट, केरीकेचर, जलरंग  डेमोस्ट्रेशन किया जाएगा. इसी के साथ 20 और 21 मार्च को लाइट एंड साउंड शो होगा. जिसमें एनिमेटेड विजुअल इंस्टॉलेशन के साथ दिवंगत कलाकारों की कृतियों का जीवंत अनुभव हासिल होगा.